सिख समाज व रेल संघर्ष समिति ने उठाई आवाज,नांदेड़ ट्रेन हनुमानगढ़ होकर भी गुजरे


हनुमानगढ़(राजेन्द्र वाट्स)।नादेड ट्रेन को हनुमानगढ़ वाया चलाने की मांग को लेकर बुधवार रेल संगर्ष समिति व सिख समाज के लोगो ने बुधवार डीआरएम से मुलाकात की।प्रतिनिधि मण्डल में शामिल गुरुद्वारा श्री सूखा सिंह महताब सिंह के मुख्य सेवादार बाबा बलकार सिंह,गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान इंद्र सिंह मक्कासर,भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महंगा सिंह ढिल्लो ,राजेन्द्र सिंह ,रोमाणा,रामसिंह सिद्धू आदि ने कहा कि श्री गंगानगर से नादेड कक जाने वाली तीन गाड़िया पहले से थी अब चौथी गाड़ी भी श्रीगंगानगर को देकर हनुमानगढ़ की जनता से सौतेला व्यवहार किया गया है।

यदि उक्त गाड़ी को वाया हनुमानगढ़ तक बढ़ाया जाता है तो हनुमानगढ़ जिले में निवास करने वाले सिख समुदाय हजूर साहब के दर्शनों में सुविधा तो होगी ही वही आमजन को भी सस्ती व सुलभ यात्रा का लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि सिख समाज व आमजन की भावनाओ का ख्याल रखते हुए उक्त गाड़ी को हनुमानगढ़  वाया करने की मांग डीआरएम से की है।इस दौरान भी मोहन सिंह पटवारी,अजमेर सिंह बिल्लू,रमेश मुटनेजा,कपिल बंसल,विजय कौशिक आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ