पत्रकारों के हितों व सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा
छोटीसादड़ी(ललित जोशी)। इंडियन फेडरेशन आँफ वर्किंग जनर्लिस्टस (आईएफडब्ल्यूजे) संगठन के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठोर की सहमति एवं प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष राकेश सोनी के निर्देशानुसार शुक्रवार को संगठन की बैठक महाराणा प्रताप बस स्टैंड मीडिया सेंटर पर छोटी सादड़ी उपखंड अध्यक्ष पारस जणवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे उपखंड की कार्यकारिणी सर्व सम्मति से घोषित की गई।
बैठक में पत्रकारों के हितो की सुरक्षा को लेकर अनेक रचनात्मक बिन्दुओ पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए गए। साथ ही 9 अगस्त को सुराज गौरव यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान नवनियुक्त कार्यकारिणी में संरक्षक सतीश यादव छोटीसादड़ी, कैलाश शर्मा सेमरडा, रमेशचंद्र टांक धोलापानी, उपाध्यक्ष ललित औदिच्य, महासचिव कमलेश पाटीदार, सचिव उमेश टेलर, कोषाध्यक्ष ललित जोशी, प्रवक्ता मुकेश कुमार, संगठन मंत्री रोहित रेगर, प्रचार मंत्री किशन जणवा व राजेंद्र चतुर्वेदी को मनोनीत किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे