![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
अचानक जांच करते बिफर गया गोलूवाला सीएचसी का डॉक्टर रामकुमार
पत्रकार मिले जिला कलक्टर से,सौंपी जांच
गोलूवाला:-कस्बे में सीएचसी अस्पताल में आया नया डॉक्टर इन दिनों विवादों में आया हुआ है। ज्ञात रहे गत दिन पहले पत्रकार के साथ मौजूदा नए आये डॉक्टर रामकुमार ने अभद्रता से पेश आते हुए अपने पेशे के रॉब दिखाया था। जिसके चलते कस्बे में नहीं अपितु बाहर भी पत्रकार संगठनों में रोष देखा गया है। डॉक्टर द्वारा कथित तौर पर किये गए गलत व्यवहार को लेकर कस्बे व जिले भर में चर्चा का विषय बन चुके इस मुद्दे में अब जानकारी के अनुसार विभागीय जांच भी सौंपी जा चुकी हैं। अब विभाग जांच में क्या लेकर आएगा ये देखने वाली बात रहेगी!
इधर पदमपुर,पीलीबंगा में पत्रकारों ने की निंदा
......
पत्रकार के साथ कथित तौर पर डॉक्टर द्वारा किये गए दुर्व्यवहार को लेकर पत्रकार जगत में खासा रोष देखा जा सकता है जिसका ताजा उदाहरण पदमपुर व पीलीबंगा में पत्रकारों द्वारा बैठक बुलाकर निंदा प्रस्ताव पारित करना है। गोलूवाला पत्रकार सुरेंद्र ओझा जो साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक भी है। पत्रकार के साथ इस प्रकार का कथित तौर पर बर्ताव करना कतेह भी सही ठहराया नहीं जा सकता है।पत्रकारो ने इस मामले में निष्पक्ष जांच कर पत्रकार के साथ कथित तौर पर किये गए दुर्व्यवहार में जांच की मांग की है।
जिला कलक्टर से मिले पत्रकार
.......
इसी मामले को लेकर दुर्व्यवहार के शिकार हुए पत्रकार सुरेंद्र ओझा व कई सहयोगी पत्रकार जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र जैन से मिले। जिला कलक्टर जैन ने पत्रकारों से मिली शिकायत को जिला चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित करते हुए न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा पत्रकारों को दिलवाया है। जिसके बाद जानकारी के अनुसार अभी जिला चिकित्सा अधिकारी ने जांच पीलीबंगा ब्लॉक सीएमएचओ को सौंप दी है। सूत्रों की माने तो सोमवार को जांच कमेटी अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टर रामकुमार द्वारा कथित तौर पर किये गए दुर्व्यवहार को लेकर कांच करने पहुंच सकती है। तो वहीं पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर कस्बे में पहले ही काफी चर्चा बनी हुई है। सूत्रों की माने तो कथित दुर्व्यवहार करना डॉक्टर को महंगा पड़ सकता है। लेकिन अब ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर डॉक्टर पर लगाये आरोपो में कितना दम है।
ये है पूरा मामला
.....
जानकारी के अनुसार पत्रकार सुरेंद्र ओझा अपने पुत्र को दिखाने के लिए गत रोज पहले सीएचसी गोलूवाला में जाते हैं। सीएचसी में पहुंचने के बाद सरकारी प्रक्रिया के अनुसार बाहर से पर्ची कटवाकर जब डॉक्टर के पास पहुंचते हैं तो वहां कई ओर मरीज पहले से थे जिसके चलते पत्रकार सुरेंद्र ओझा कुर्सी पर बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करने लगते हैं कि अचानक डॉक्टर रामकुमार तहस में आकर दुर्व्यवहार शुरू कर देते हैं। जब पत्रकार ने अपनी पहचान बताई तो डॉक्टर साहब अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन छोड़ बिफर पड़े पत्रकार पर! और शुरू हो गए जो जुबान पर आया बोलते चले गए साथ ही पत्रकार को बाहर निकलने व निकालने का भी रॉब दिखाने से गुरेज नहीं कि! मामले को बढ़ता देख पत्रकार ने मामले की दूरभाष से जिला कलक्टर व जिला चिकित्सा अधिकारी को वहीं खड़े होकर कर दी। तो वहीं मामले का पता चलते ही स्थानीय पत्रकार भी वहां पहुंच गए जिसके बाद जानकारी के अनुसार डॉक्टर की भाषा शैली ही पूरी तरह बदल गयी। इस पूरे मामले ने जहां डॉक्टरी पेशे को शर्मसार करने जैसी स्थिति में ला कर खड़ा कर दिया है तो वहीं भगवान का रूप कहे जाने वाले डॉक्टर का अचानक रौद्र रूप देखने को मिला जो कि हैरान कर देने वाला रहा...!!
श्रमजीवी संगठन ने जताई नाराजगी
....
पत्रकार के साथ कथित तौर पर हुए दुर्व्यवहार को लेकर राजस्थान श्रमजीवी संगठन के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों तक मामला मीडिया के माध्यम से पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष हरीश गुप्ता, प्रदेश महासचिव संजीव पचौरी व प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल जांदू ने मामले की कड़ी शब्दो मे निंदा की है साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल जांदू ने मामले में कार्रवाई ना होने के सूरत में जिला स्तर व प्रदेश स्तर तक आंदोलन करने की बात कही है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे