Ad Code

Recent Posts

रक्षाबंधन:-यातायात कर्मियों ने नियमो की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों को बच्चियों से राखीं बंधवा मंगवाया वचन!


हनुमानगढ़(राजेन्द्र वाट्स)।ट्रेफिक थाना कर्मियों द्वारा यातायात नियमो का पालन करने के लिए आमजन को जागरूक करवाने के लिए अपनाए जा रहे अनूठे नवाचारों के तहत रविवार रक्षा बंधन के पावन पर्व पर विशेष अभियान चलाकर बिना हेलमेट के वाहन चला रहे वाहन चालको को छोटी छोटी बच्चियो से रक्षा सूत्र बंधवाकर अपने जीवन की सुरक्षा के लिए भविष्य में आवश्यक रूप से हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाने के लिए समझाइश की गई।

ट्रेफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने बताया कि रक्षा बंधन के दिन आमतौर पर बहने अपने भाइयो को राखी बांधकर बहनों की रक्षा करने का वचन लेती है।जबकि अभियान में ट्रेफिक कर्मी सरोज कुमारी, शायना, शाहीन, डिम्पल, निकार आदि बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर वाहन चालकों को अपने जीवन की सुरक्षा करने का वचन लिया गया ओर भविष्य में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमो का पालन करने के प्रति समझाइश की गई। इस दौरान जिला कोंग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी,दलीप कंसवा,विनोद लेघा,अब्दुल गफ्फार, कृष्णलाल, विजय कुमार,अनिल कुमार, गिरिराज शर्मा आदि ने भी वाहन चालकों से आवश्यक रूप से यातायात नियमो का पालन करने व हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने के प्रति समझाइश की। 

क्षेत्र वासियो ने ट्रेफिक विभाग के इस अनूठे प्रयोग की जहा मुक्त कंठनसे प्रशंसा की वही वाहन चालकों ने भी भविष्य में यातायात नियमो का पालन करने का भरोसा दिलवाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ