Advertisement

Advertisement

रक्षाबंधन:-खास दिन पर यातायात कर्मियों व चिकित्सकों को बांधी राखी


हनुमानगढ़(राजेन्द्र वाट्स)रक्षा बंधन का पवित्र त्योहार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प द्वारा रविवार ट्रेफिक कर्मियों व चिकित्सको को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया गया।प्रकल्प प्रभारी श्रीमति रेणु चौधरी ने ट्रेफिक प्रभारी अनिल चिन्दा व राजकीय चिकित्सक डॉ आर सी ओला को रक्षा सूत्र बांध दोनों विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों की दीर्घायु की कामना की।रेणु चौधरी ने कहा कि पुलिस व चिकित्सा कर्मी हमारे सुरक्षा के लिए मुस्तेद होने के कारण कोई भी त्योहार अपने परिवारजनों के साथ नही मना पाते जिसके कारण हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम हर त्योहार इनके साथ मनाकर त्योहारो की खुशियां इनके साथ सांझा करे।

इस दौरान प्रकल्प सदस्या सुलोचना शर्मा,प्रियंका शर्मा,इंदूजीत कौर,मंजू शर्मा,बरकती देवी,सर्वजीत कौर,सुशीला वर्मा,अनुराग आदि ने एचएम विजेंदर शर्मा,महेश कुमार,बलवंत सिंह, अब्दुल गफ्फार,कृष्णलाल,विजय कुमार,अनिल कुमार,डॉ अमरजीत चावला, आदि चिकित्सा व ट्रेफिक कर्मियों को राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की।अंत मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement