समेजा कोठी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सासंद निहालचंद मेघवाल ने भाजपा के गौरव यात्र के तहत सासंद उपयात्र का आयोजन किया।उपयात्र श्रीगंगानगर के सादुलशहर से शुरू हुई।इसी यात्रा के तहत शनिवार शाम को सासंद निहालचंद समेजा कोठी पंहुचे।सैकण्डों कार्यकर्ताओं ने सासंद को नारे लगाकर स्वागत किया।कार्यकर्ताओं ने सासंद का माला पहनाकर स्वागत किया।भाजपा के हाकम सिह गिल,उपाध्यक्ष रघुवीर सिह,पंचायत समिति उप प्रधान भवानी सिह धाभाई ने सासंद के स्वागत की पुरी तैयारी की।मौके पर कार्यकर्ताओ के जलपान की व्यवस्था भी की।यात्रा में कार्यकर्ताओं की लम्बी लाईन लगी थी।सासंद ने लोगो को विश्वास दिलवाया की हमारी सरकार बनी तो विकास में बाधा नही आयेगी।सासंद ने लोगो का आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे