Advertisement

Advertisement

एबीवीपी का कॉलेज प्राचार्य को अल्टीमेटम


बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)।  छात्र संघ चुनाव की तिथियां घोषित होने के साथ ही चुनाव  लडऩे वाले संगठन और छात्र नेता नये मतदाताओं को रिझाने के उद्देश्य से कॉलेज की  समस्याओं को पूरजोर तरीके से उठाकर उनको अपनी ओर करने के प्रयासों में जुट गये है।  जिसके तहत आज सात सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर डूंगर कॉलेज के पूर्व  छात्र संघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन दिया। गोदारा  ने प्राचार्य को अवगत कराया कि एबीवीपी पिछले लम्बे समय से छात्रों की मूलभूत  सुविधाओं को लेकर आन्दोलन कर रही है और कॉलेज प्रशासन को समस्याओं से अवगत  करवा रही है। लेकिन मांगों पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके  चलते विद्यार्थी वर्ग में रोष है। उन्होंने प्राचार्य को अल्टीमेटम दिया कि सभी मांगों का तुरंत  समाधान तीन दिन के अंदर-अंदर किया जाए, अगर नहीं किया गया तो मजबूरन विद्यार्थी  परिषद को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। 

येे है मांगे
 नियमित कक्षा-कक्षाओं के लिए
एनसीसी भवन की मरम्मत
विज्ञान भवन में पानी व पंखे की व्यवस्था
 कॉलेज की सम्पूर्ण दिवारों की सफाई
किकर मुक्त, कॉलेज केम्पस
कॉलेज केम्पस को पूर्ण रूप से साफ किया जाए
 विज्ञान भवन में छात्राओं के लिए शौचालय की सम्पूर्ण व्यवस्था

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement