हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिलों के सिख प्रतिनिधियों-सेवादारों की होगी अहम बैठक
श्रीगंगानगर, 22 अगस्त। श्री गुरूग्रंथ साहिब जी महाराज के 312वें सम्पूर्णता दिवस के उपलक्ष्य में वीरवार 23 अगस्त को प्रात: 11 बजे पदमपुर रोड स्थित गुरूद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद मेें श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ की समूह सिख संगत की एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सभी गुरूद्वारों के ग्रंथी, रागी, प्रचारक, कथावाचक, सेवादार, कविश्री भाग लेंगे। जत्थेदार तख्त श्री दमदमा साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह खालसा के सान्निध्य में होने वाली इस बैठक में दोनों जिलों की संगत भी भाग लेगी।
गुरूद्वारा बाबा दीप सिंह के मुख्य सेवादार तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा ने बताया कि दोनों जिलों की सामूहिक बैठक बुलाने का उद्देश्य समाज से जुड़े मुद्दे हैं। इन मुद्दों पर चिंतन करने और उन पर ठोस निर्णय के लिए यह सामूहिक बैठक बुलाई गई है। टिम्मा ने बताया कि बीते कुछ समय से कुछ ऐसी अप्रिय घटनाएं हुई, जिससे सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची। कभी नकल रोकने के नाम पर परीक्षार्थियों से कड़े, कृपाण उतरवाना, तो कभी नस्लीय टिप्पणी। बैठक में इस तरह की अशोभनीय हरकतों को रोकने के लिए एक ठोस रणनीति बनाई जाएगी। टिम्मा ने याद दिलाया कि गत दिनों परीक्षा में जब बेटियों से मंगलसूत्र, कृपाण, कड़ा उतरवाया गया, तो सिखों ने एकता का परिचय देते हुए इसका कड़ा विरोध किया। इसके बाद जयपुर में जाकर जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों से मुलाकात की। तब जाकर सरकार बैकफुट पर आई। इसी तरह की एकता भविष्य में भी बनी रहे, इसके लिए सभी दोनों जिलों के सभी गुरूद्वारों को सूचना दे दी गई है। टिम्मा ने बताया कि गुरूद्वारों के प्रबंधन व विभिन्न सामाज भलाई के कार्यों में ग्रंथी, रागी, प्रचारक, कथावाचकों का अहम योगदान रहता है। गुरूद्वारा के प्रबंधन के दौरान उन्हें विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। बैठक में उक्त समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। इसके अलावा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, समाज भलाई के कार्यों को बढ़ावा देने सहित विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करके रणनीति बनाई जाएगी। टिम्मा ने बताया कि दोनों जिलों से इस बैठक में हजारों की संख्या में सिख प्रतिनिधि, सेवादार आदि भाग लेंगे। इसके लिए सभी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटियों को भी सूचना दे दी गई है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे