धारियावद के प्रतापगढ़ रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा
बस ने बाइक को मारी टक्कर
बाइक सवार की हुई मौत
रक्षा बंधन पर घर जा रहा था युवक
बाइक सवार पर चढ़ी ओवर्लोर्ड भरी बस
जेसीबी की सहायता से बस को हटाया गया
मोके पर लोगो की लगी भारी भीड़
धारियावाद पुलिस पहुची मोके पर
मृतक पुष्कर रेगर परिवार का इकलौता बेटा
पुष्कर की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
धारियावद- प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग पर लगाया जाम
गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जला कर किया प्रदर्शन
करीब 1 घण्टे के जाम के बाद पुलिस पहुची मोके पर
पुलिस कर रही है ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास
धारियावद(संदीप माली) प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग पर निजी बस ने बाइक सवार युवक को हादसे का शिकार बनाया..
जिसमे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
जनकारी के अनुसार धरियावद- प्रतापगढ़ मुख्य, मार्ग पर दीपज्योति सिनेमा की गली से बाइक सवार मुख्य मार्ग की तरफ आ रहा था इस दौरान तेज गति से आ रही निजी बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया..
जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार युवक बस के नीचे बुरी तरह से फस गया. जिससे क्षत- विशक्त शव को जेसीबी की सहायता से निकाला गया. हादसे के दौरान मोके पर लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही धरियावद पुलिस मोके पर पहुँची ओर शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया.
जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम पुष्कर रेगर हैं जो पेशे से शिक्षक था रक्षा बंधन पर्व पर मृतक शिक्षक बाइक से अपने घर गांधीनगर की ओर जा रहा था इस दौरान तेज गति से आ रही ओवर्लोर्ड निजी बस की टक्कर से शिक्षक की मौत हो गई..!
इधर पुष्कर की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने धरियावद- प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. गांधीनगर में आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर करीब 1 घण्टे तक प्रदर्शन किया.
जाम की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुची ओर ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है..
आक्रोशित ग्रामीणों की मांग हैं कि पुष्कर रेगर पुरे परिवार में इकलौता बेटा है उसके परिवार के लिए निजी बस मालिक एव सरकार की ओर से आर्थिक सहायता की जाए
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे