Advertisement

Advertisement

4 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित


श्रीगंगानगर। औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर की जॉंच के दौरान अनिममितताऐ पाये जाने पर 4 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्रा निलम्बित किये गये है।
सहायक औषधि नियंत्राक डी.एस. उप्पल ने बताया कि एकम मेडिकल स्टोर रोहिडावाली का 12 सितम्बर से 21 सितम्बर तक, गणपति मेडिकल स्टोर सोमासर का12 सितम्बर से 21 सितम्बर तक, न्यू भादू मेडिकल स्टोर राजियासर का 12 सितम्बर से 16 सितम्बर तक तथा न्यू.एस.बी.एस मेडिकल स्टोर नई मंडी घडसाना का 12 सितम्बर से 16 सितम्बर तक के लिये अनुज्ञा पत्रा निलम्बित किये गये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement