श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा श्रीगगानगर दौरे के दौरान श्रीगंगानगर शहर की सडको के लिए 20 करोड रूपये की राशि की घोषणा के अनुरूप जिला प्रशासन ने शहर की 53 सडकों के निर्माण व मरम्मत के प्रस्ताव नगर विकास न्यास को प्रेषित कर दिए है। 53 सडकों के निर्माण व मरम्मत पर 20 करोड 70 लाख 53 हजार रूपये की राशि अनुमानतः खर्च होगी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिए निर्देशों के अनुसार गठित कमेटी ने प्रस्ताव तैयार किये है। प्रस्ताव के अनुसार वार्ड नम्बर एक में पेवर रोड निर्माण नर्सरी से लेकर अर्जुननगर तक एवं भरतनगर में गली नम्बर 1 व 2 के लिए 27.31 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 2 में करणपुर चुंगी से लेकर लेबर चौक, लेबर कॉलेनी में यशपाल चौहान से मोहम्मद, रामसिंह से जसवन्त, पप्पी सिंह चौहान से रामवती एवं सुरेन्द्र सिंह के मकान से पानी टंकी तक के लिए 43.23 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 3 में लेबर कोर्ट से राधास्वामी डेरे, तीजा देवी से थावरिया के मकान तक, मनजीत सिंह से हरी सिंधी, अस्पताल से चक्की, राजेश यादव से तोलाराम तक, नन्दलाल से स्कूल, सोनीराम मेघवाल से लक्ष्मी यादव, शंकर नाई से ग्यारसीदास, दलीप यादव से कैलाश शाह, गोविन्द वर्मा से नायक, प्रमोद बिहारी से इब्राहिम खान, मग्गी से सुशीला देवी के मकान तक 33.62 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 4 में मियो की ढाणी, केदार से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं लिंक रोड पुरानी आबादी के लिए 27.31 लाख रूपये की राशि से सडक निर्माण करवाया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 5 में इमाम बाडा के पास, वाल्मिकी मौहल्ला, वासन फैक्ट्री वाली गली, तुलसाराम नायक के मकान के आसपास, कब्रीस्तान से केदार चौक, केदार चौक से भागरा किरयाना स्टोर, मनियारी की गली से सिंधी मौहल्ला तक के लिए 45.70 लाख रूपये, ववार्ड नम्बर 7 में मथुरादास चावला के मकान से आर्य पब्लिक स्कूल, जसवन्त छाबडा के मकान से राधेश्याम माटा के मकान तक, गुरबचन सिंह के मकान से अनिल शर्मा के मकान तक, 80 फीट रोड से सोहनलाल के मकान तक 46.56 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 8 में संजीव पुस्तक भण्डार से स्कूल नम्बर 7 तक पुरानी आबादी के लिए 15.61 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 9 में टावर रोड गली नम्बर 1, 2, 3 एवं जेडीबी चौक से शनि मंदिर तक, राजू नाई से जेडीबी चौक, जेबीडी चौक से बुधराम वर्मा व रमेश रेलना से कालडा चक्की तक के लिए 26.90 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 10 में पुरी फोटो स्टेट से ताराचंद के मकान तक, प्रगति विद्या निकेतन एवं नन्दलाल बत्तरा वाली गली के लिए 23.43 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 11 में हुकमाराम बागडी के मकान से आयुर्वेद हॉस्पीटल तक, मठाडू के मकान से लेकर सुगनाराम के मकान तक व महिला पार्क के चारों तरफ के लिए 47.54 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 12 में विजय चौधरी के घर से लेकर बाबा के ढाबे तक, दलीप सहारण से राकेश वालिया, राकेश से अनिल फुटेला व शेखावत भवन वाली रोड के लिए 35.84 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 13 में पुरानी आबादी सब्जीमंडी रोड, चावला चौक से कुक्की ठेकेदार, नत्थूराम सरपंच से नरेन्द्र छिंपा तक, ओम सांई शॉप से बिल्लू चौधरी तक, धींगडा पार्क से जेडीवीवीएनएल तक के लिए 38.72 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 14 में सोहन सिंह चौक से जवाहर बाल मंदिर तक, डॉ0 हैयर वाली गली, बालाजी चौक से यादव चौक तक, लालपत बिश्नोई से दुर्गादत्त तक (पुरानी आबादी) के लिए 25.57 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 15 में कुलचानिया स्ट्रीट पावर हाऊस के सामने, मोती पैलेस से केदार चौक तक के लिए 31.33 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 16 में कोडियावाली पुली से टीसी अरोडा, ट्रक यूनियन पुलिया से होली हार्ट स्कूल, तनेजा मेडिकल से पटवार ट्रेनिंग सेंटर व श्रृंगार पैलेस तक के लिए 21.99 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 17 में हरीश कुमार के घर से शंकर नागपाल के घर तक, न्यू विनोबा बस्ती रोड व हरमिलापी कॉलोनी गली नम्बर 1 व 2 के लिए 50.47 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 18 में सेतिया कॉलोनी गली नम्बर 10, 7 व 6, भांभू कॉलोनी गली नम्बर 1 व 2, बनवारी ईंटों वाले के घर से लबाना गुरूद्वारा तक गली नम्बर 6 के लिए 62.31 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 19 में भगवानाराम के मकान से नशा मुक्ति केन्द्र तक, अशोक लूणा से विपिन कटारिया, संदीप कुमार से परमजीत केहली तक, पूर्णचंद नायक से अनिल कारगावाल स्कूल, गुरजन्ट सिंह से रामलाल, बुधराम से साहबराम शर्मा, वर्मा फर्नीचर हाऊस से वीरसिंह, राजेन्द्र मटाक से भूपेन्द्र सहारण, रामचंद्र वर्मा से राजेश कारगवाल तक, शिशपाल माहर से टाईनी टॉट्स स्कूल तक, पृथ्वीराज से टाईनी टाट्स स्कूल तक, रिलायंस टावर से बबलू, विनोद आडवाणी से मनीलाल सांसी, सिप्पू खान से विजय मिर्जा, कृष्ण लाल सांगवान से जसमीर सिंह, उदयपाल खिचड से गोदारा के मकान तक, जुल्फी खान से सोलिंग सडक तक के लिए 83.87 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 20 में पोलका ब्रेड फैक्ट्री से गुरूद्वारा रमदास सेतिया फार्म गली नम्बर 7 तक, मन भावन स्टोर से गली नम्बर 7 खाले वाली, मैन रोड सेतिया पर, एसबीआई एटीम से लेकर बसन्ती चौक, प्रेम नगर गली नम्बर 4, 5, 6 में, सेतिया फार्म गली नम्बर 7 में प्रोपर्टी डीलर के मकान से जिलेदारनी मकान तक के लिए 34.24 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 21 में सेतिया फार्म मैन रोड हरमिलापी कॉलोनी ट्रांसफार्मर से सेतिया फार्म गली नम्बर 7, प्रेमनगर रोड के लिए 45.30 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 22 में आदर्श पार्क के आसपास एवं अन्य लिंक रोड के लिए 36.34 लाख रूपये, वार्ड 23 में नेहरूपार्क के पास, बस स्टैण्ड के पीछे वाली रोड एवं एच ब्लॉक डिग्गी के आसपास व लिंक रोड, मुखर्जी नगर में लिंक रोड वार्ड नम्बर 23 के लिए 48.54 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 24 में गोल बाजार एरिया एवं डालमिया रोड, भगतसिंह चौक से लेकर सुभाषचंद्र बोस चौक तक के लिए 71.22 लाख रूपये, वार्ड 25 में हरीश मेहता के मकान से अजय टक्कर के मकान तक व लिंक रोड, बक्शी पाईप कॉलेज के सामने वाली रोड, डॉ0 जैन से अजय टक्कर के मकान तक, विजय बैंक से कामरा सिंह के मकान तक, आईसीआईसीआई बैंक एक्सिस बैंक तक के लिए 49.03 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 27 में मोनालिसा दुकान से विनोबा बस्ती पार्क गेट तक, डीवाईन पब्लिक स्कूल से सीमा किरण कार्यालय तक, सोनू नागपाल से पी ब्लॉक डिग्गी तक व 60 पी ब्लॉक से 48 पी ब्लॉक तक 29.89 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 29 में तुलसी मार्ग से गांधीनगर गेट तक व तेरापंथ बिहार से विनोबा बस्ती पार्क के गेट तक, पायल टाकीज से बलवन्त सिंह की ढाणी तक व गली नम्बर 8 में कारपेट/डब्ल्यूबीएम रोड निर्माण, रोहित उद्योग में विभिन्न स्थानों पर, गणगौरनगर गली 1 व 2 के लिए 74.60 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 30 में सुखाडिया सर्किल से बाल निकेतन स्कूल तक, वार्ड नम्बर 28 व 29, दैनिक भास्कर ऑफीस की तरफ रोड से पूर्वी दिशा में टी पाईंट तक के लिए 15.38 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 31 में बैंक कॉलोनी प्रथम से मैक्स केयर होस्पीटल तक, बजाज के मकान से मिढ्ढा के मकान तक, प्रेमचंद सांखला के मकान से कृष्ण झटवाल के मकान तक, राजविन्द्र के मकान से आनन्द चौधरी के मकान तक, लेखराज यादव के मकान से डॉ0 कुलविन्द्र के मकान तक के लिए 30.13 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 32 में गणपति नगर, पूजा कॉलोनी, बाबादीप सिंह कॉलोनी, के लिए 37.93 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 34 व 35 में आरके अरोडा के मकान तक व मोहन सिंह के मकान से बृजलाल के मकान तक, पुन्यानी साईकिल स्टोर से नारंग प्रोविजन स्टोर तक, डॉ0 आर. के. अरोडा से गिरी के मकान तक व 15 अगस्त पार्क के दोनों ओर के लिए 32.67 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 33, 34 व 35 में आंगनबाडी थर्ड स्कीम से समाज कल्याण के दीवार होते हुए अग्रसेन चौक तक के लिए 25 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 34 में जैन सभा से आंगनबाडी थर्ड स्कीम, साधुराम अग्रवाल से शिव मंदिर तक, जैन सभा से लक्ष्मी प्रोपर्टी एडवाइजर तक के लिए 20.36 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 35 में 6 एच 19 से रणजीत के मकान 6 एफ 1 तक, मकान नम्बर 6 एफ 9 से 6 जी 1 तक, महेशचंन्द्र शर्मा व रविकान्त वाटिका के दोनो साईड, मकान नम्बर 6 एन 14 से बाबूलाल इंदौरा के मकान तक व भाटिया के मकान से सारिका चौधरी की दुकान तक लिंक रोड के लिए 39.54 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 36 में ज्योति कांडा के मकान से हनुमानगढ रोड तक, अरोडवंश स्कूल से गौरीशंकर मित्तल हाउस, सैक्टर नम्बर 2 में 2 जी 18 से 2 जी 40 तक, 2 एफ 15 से 2 एफ 32 तक, 2 ए 43 से 2 ए 16 तक, अम्बेडकर पार्क के चारों तरफ के लिए 34.58 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 37 में रेन्यूवल ऑफ कारपेट रोड कृष्णा वाटिका, श्रीराम वाटिका, संजीवनी पार्क के चारों तरफ मदन बिहार, जगदीश सोनी से अम्बे होस्पीटल व अन्य विभिन्न वार्डो नम्बर के लिए 41.70 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 38 व 37 में कारपेट रोड निर्माण इंदिरा वाटिका मीरा चौक से गणपती पैलेस तक के लिए 41.44 लाख रूपयें, वार्ड नम्बर 38 में पीएनबी बैंक से पीरखाना तक व पंचवटी वाटिका के दोनो साईड, पीरखाना से मीरा चौक रोड तक, परनामी मोटर्स से एसएसबी रोड तक के लिए 32.40 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 39 में वीर सावरकर पार्क के चारों तरफ, अशोकनगर बी, इन्द्रमोहन सोनी के मकान से राम कुमार वाल्मिकी के मकान तक, भंवर लकडी टाल से केसर बहादुर हाउस तक, बलाना परचून से संदीप नारंग के मकान तक के लिए 23.60 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 40 में रविदास चौक से रविदास मंदिर तक, रविदास मंदिर से मौसम विभाग तक के लिए 24.21 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 41 में कंगन पैलेस से गली नम्बर 13 के कॉर्नर तक और रविदास मंदिर से गंगा मैया के मंदिर तक एवं रविदास डिग्गी से यशपाल कलेर के मकान तक के लिए 28.69 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 43 में गौशाला गेट से मोतीराम सोनी के घर तक व बुजमोहन गणेशगढिया से गौशाला दीवार तक, इंदिरा चौक से गौशाला दीवार तक, एलसीडी रेस्टोरेन्ट से गौशाला दीवार तक के लिए 53.14 लाख रूपये तथा वार्ड नम्बर 43 में ही डॉ0 सतीश यादव के मकान से विष्णु शर्मा के मकान तक एवं डॉ0 बंसल सिंघल के मकान से डॉ0 कालडा के मकान तक, पीएनबी बैंक से मोदाराम गर्ग के मकान तक के लिए 26.51 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 47 में होलसेल जूता मार्केट में, कबीर चौक से पुराने पावर हाउस तक के लिए 16.60 लाख रूपये, चक 2 ई छोटी में कारपेट सडक का निर्माण कार्य के लिए 42.18 लाख रूपये, चक 3 ई छोटी में कारपेट सडक निर्माण कार्य के लिए 74.47 लाख रूपये, चक 4 एमएल में कारपेट सडक निर्माण के लिए 66.81 लाख रूपये, 5 ई छोटी में कारपेट सडक निर्माण कार्य के लिए 74.44 लाख रूपये, राधा स्वामी डेरा से बसंती चौक तक पेवर रोड निर्माण कार्य के लिए 65.71 लाख रूपये, वार्ड 37 में रेन्यूवल ऑफ कारपेट रोड त्रिवेणी पार्क के चारों साईड, जनहित वाटिका के पास, मोहनलाल के घर से जसविन्द्र सिंह के घर तक, सोनी धर्मशाला से गायत्रा मंदिर तक, राकेश बंसल से एकता पार्क होते हुए सुराना कोठी तक के लिए 35.63 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 33 में 12 बसन्त बिहार से गुड शैफर्ड स्कूल तक, राजकुमार सीए से महेश एम्पोरियम, अनिल शर्मा 2174 से राधा कृष्णा परनाम 2269 के घर, छाबडा के घर से सस्वती स्कूल, रोशन लाल खुंगर से रोशन लाल मनोचा के घर तक सेक्टर 7 व लिंक रोड के लिए 32.33 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 32 में चक 5ई छोटी मुरब्बा नम्बर 4 के किला नम्बर 1, 10, 11, 20 व 21, महावीर नगर वार्ड नम्बर 32 में रेन्यूवल कारपेट सडक निर्माण के लिए 7.55 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 42 में कारपेट रोड बिस्कुट बैकरी से अग्रवाल स्कूल तक व लिंक रोड के लिए 14.09 लाख रूपये तथा रेन्यूवल ऑफ कारपेट रोड पदमपुर रोड से हरदीप कॉलोनी व जस्सा सिंह र्मा के लिए 60.09 लाख रूपये की राशि से सडक निर्माण का कार्य करवाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे