कुख्यात बदमाश सुमित की गिरफ्तारी पर दो लाख रुपये का पुरस्कार घोषित


लखनऊ। डीजीपी ओपी सिंह ने कुख्यात बदमाश सुमित की गिरफ्तारी पर दो लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया है। उस पर मुरादाबाद व बदायूं जिले के विभिन्न थानों पर हत्या व आर्म्स एक्ट आदि के चार मुकदमे दर्ज हैं।
 मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में दर्ज धारा 147, 148, 149 व 302 के मुकदमे और बदायूं जिले के सिविल लाइंस थाने में धारा 224, 225 व 120बी के अलावा 42 कारागार अधिनियम के मुकदमे में सुमित वांछित चल रहा है। दोनों जिलों की पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ