Advertisement

Advertisement

बिपिन रावत का पाक को जवाब,“आतंक और शांति” एक साथ नहीं संभव


नई दिल्ली(जी.एन.एस) भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच न्यूयॉर्क में प्रस्तावित बैठक रद्द होने के बाद दोनों देशों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत नहीं हो रही है क्योंकि हमारी सरकार की नीति है कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ संभव नहीं है। सेना प्रमुख ने कहा कि सरकार की नीति स्पष्ट है कि पाकिस्तान को अपने कार्यों से साबित करना होगा कि वे आतंक को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं। पाकिस्तान हमेशा कहता रहा है कि वह अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए नहीं होने देगा लेकिन हम देख सकते हैं कि आतंकी गतिविधियां और बॉर्डर के उस पार से आतंकियों का आना जारी है।
रावत ने कहा कि केवल सरकार ही तय कर सकती है कि इस तरह के माहौल में बातचीत की जानी चाहिए या नहीं और मुझे लगता है कि सरकार ने सही निर्णय लिया है कि आतंकवाद और शांति वार्ता एक साथ नहीं हो सकती है। भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता की घटनाओं को देखते हुए भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के साथ होने वाली बैठक को रद्द कर दिया। हालांकि पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के इस फेसले का विरोध किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement