Advertisement

Advertisement

भामाशाह बिहाणी का भव्य स्वागत,पुष्करणा भवन में हुआ स्वागत



 नोहर(प्रदीप शर्मा) पुष्करणा समाज की संस्था पुष्टिकर समिति नोहर द्वारा "पुष्करणा भवन" में भामाशाह उदारमना सेठ औमनारायण बिहानी का स्वागत किया गया । कार्यक्रम मंच पर बिहानी के अलावा नगरपालिका चेयरमैन अमित चाचाण,राम रतन जोशी ,दुर्गेश जोशी ,एडवोकेट के एल मित्रुका,
मोंटी चाचाण,संस्था अध्यक्ष मदन जोशी उपस्थित रहे।


संस्था की ओर से प्रदीप पुरोहित ने अतिथियों का स्वागत किया तथा पुरोहित ने भवन की वर्तमान स्थिति तक का विवरण प्रस्तुत कर सभी का आभार व्यक्त किया. के एल मित्रुका ने बताया कि जब से पुष्करणा भवन बनना प्रारम्भ हुआ है तब से अब तक जो छोटे बडे उत्सव सनातन उत्सव मनाया गया तथा हर व्यक्ति का संस्था द्वारा मान सम्मान किया गया ।

मोंटी चाचाण ने बताया कम समय में इतने बडे विशाल भवन का तीव्र गति से कार्य करवाना प्रसंशनीय है ।
सुनील राठी,किशन चाचाण ने संस्था के समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमदान कार्य का उल्लेख किया तथा भवन के प्रति शुभकामना दी । राम रतन जोशी ने कलकता व जयपुर में बिहानी परिवार के साथ बिताये पलों को याद किया ।


दुर्गेश जोशी ने बिहाणी परिवार पुरोधा गौरी शंकर को स्मरण कर नोहर मैं उनके योगदान को याद किया ।
अमित चाचाण ने भवन को भव्यता के लिए पुष्करणा समाज के दानदाता व नोहर प्रवासियों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए नोहर में बिहाणी परिवार द्वारा करवाये गये कार्यों का उल्लेख किया । भामाशाह औम नारायण बिहानी ने कहा समाज हित कार्य में पैसे देने वाले अनेक लोग मिलेंगे लेकिन समर्पित भाव से समय देने वाले कम मिलेगे समिति के सदस्य गांव व समाज के लिए पुष्करणा भवन की जो सौगात दे रहे हैं वह अनुकरणीय है ,भाग्यशाली लोग ही समय व पैसा ऐसे जन हित कार्य में लगा सकते है ।भवन की भव्यता से गदगद श्री बिहानी ने स्वंय अपने तथा अपने बडे व छोटे भाइयों की ओर से भवन को 12 लाख रूपये देने की घोषणा की ।


कार्यक्रम में हनुमान व्यास,महावीर व्यास,शंकर जोशी भीखमचंद जोशी बजरंग जोशी,मालचन्द,विनय जोशी मनोज पुरोहित,प्रेम पुरोहित बंशीधर,देवेन्द्र,बुद्धिप्रकाश,मोहन जॊशी,महावीर जोशी ,कृष्ण छंगाणी,किशन लाल,कमल पुरोहित,तरूण,अंकित,सुशील दायमा,राम कुमार स्वामी,ए के वर्मा,छगन लाल,किशोर,आशीष पुरोहित,सुरेश पुरोहित,रमेश पुरोहित,रमेश जोशी तिवाड़ी,रोहिताश सैनी,बिहारी खदरिया,चौथ मल,महावीर बारूपाल,औम स्वामी ,माल चंद कन्दोई,राजूथिरानी सहित गांव के अनेक गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे संस्था की ओर से जोन कुमार जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement