Advertisement

Advertisement

कांग्रेस पार्टी के आह्मन पर भारत बंद के समर्थन में रहा गंगानगर बाजार बंद।


- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कश्मीरीलाल जसूजा की अपील पर व्यापारियों ने की लक्कड़मंडी रोड की सारी दुकानें बंद
श्रीगंगानगर। डीजल, पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने और बढ़े हुए दामों को वापस लेने को लेकर कांग्रेस पार्टी के बंद के आह्मन पर आज व्यापारियों ओर दुकानदारों ने पूर्ण समर्थन दिया ओर अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कश्मीरीलाल जसूजा ने पदाधिकारियों को ओर कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बाजार बंद कराया। इससे पूर्व सभी कांग्रेसी नेता जिसमें जिलाध्यक्ष संतोष सहारण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कश्मीरीलाल जसूजा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता, पीसीसी सदस्य राजकुमार गौड़, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष ज्योति कांडा, सेवादल के वरिष्ठ नेता आचार्य श्यामलाल शेखावटी, राजेन्द्र सोनी, रामूजी भुजियावाला, सचिन सारद, प्रेम नायक, सुरेन्द्र कुमार, प्रदीप अरोड़ा, कालू शर्मा, भूपेन्द्र चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी गांधी चौक पर इकठ्ठे हुए ओर वहां से जुलूस के रूप में गोलबाजार बंद कराते हुए मुख्य मार्गों पर खुली हुई दुकानों को बंद कराकर सहयोग की मांग की। दूसरी ओर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कश्मीरीलाल जसूजा की एक अपील पर पूरी लक्कड़मंडी रोड़ पर स्थित सभी प्रतिष्ठानों को बंद कर करते हुए पूर्ण समर्थन दिया गया। जिससे आज कांग्रेस का जो बंद का आह्वान था वह सफल होता दिखाई दिया। दूसरी ओर बंद को मिले समर्थन पर सभा के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कश्मीरीलाल जसूजा ने कहा कि आज मिले बंद के समर्थन को देखते हुए अब तय हो गया हैं किसान से लेकर व्यापारी ओर व्यापारी से लेकर आमजन तक इस सरकार से तंग व परेशान हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement