Advertisement

Advertisement

छात्र शहीद भगत सिह कॉलेज के सरकारीकरण को लेकर सक्रिय,गौरव यात्रा का विरोध का निर्णय

रायसिहनगर।शहीद भगत सिंह कॉलेज के सरकारीकरण को लेकर छात्रों ने मुख्यमंत्री कि गौरव यात्रा का विरोध करने का निर्णय लिया हैं। आज दिनांक 4 सितंबर 2018 को छात्रों ने मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा।इससे पूर्व छात्र पब्लिक पार्क में एकत्रित हुए वह मीटिंग की तथा सभी छात्र संगठनों ने एकजुट हो कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया। वहा सर्व सहमति से महादेव विश्नोई को संघर्ष समिति का संयोजक चुना गया। पब्लिक पार्क में हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाया कि सीमावर्ती क्षेत्र रायसिंहनगर के शहीद भगत सिंह कॉलेज को सरकारी ना करके सरकार ने इलाके के छात्रों के साथ धोखा किया है। अब छात्र आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे वह 7 सितंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा का विरोध करेंगे। इसके बाद छात्र नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे क्या प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान रवि मालिया, राम स्वरूप नायक ,विजय जाखड़ ,नरेंद्र बिश्नोई, प्रमोद भाखर ,अरुण कड़वासरा ,अभिषेक मुकलावा ,रोहिताश राणा ,सोनू नायक ,भारत नायक, रणवीर, कुलदीप प्रजापत, रविंद्र पारीक, रमेश बिजारणिया ,संदीप गोसाई सुभाष बना, प्रवीण मुकलावा, विकास धारणिया, सहित बड़ी संख्या में छात्र नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement