अल्पसंख्यक व्यवसायिक ऋण, शिक्षा ऋण एवं माइक्रो ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन शुरू


श्रीगंगानगर।अल्पसंख्यक व्यवसायिक ऋण, शिक्षा ऋण एवं माइक्रो ऋण वर्ष 2018-19 हेतु ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.rmfdcc.com  पर भरे जा रहे है।
    जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने बताया कि ऋण लेने के इच्छुक अल्पसंख्यक समुदाय के आशार्थी निगम द्वारा निर्धारित नियम एवं शर्तां का अध्ययन कर 20 सितम्बर 2018 से पूर्व आनलाईन आवेदन कर सकते है। जिन आशार्थियों ने गत वर्ष ऋण ऑनलाईन आवेदन किया था परन्तु सीमित लक्ष्यों के कारण उन्हें साक्षात्कार में आमंत्रित नही किया था। परन्तु उन आशार्थियों को भी निगम की वेबसाईट पर पुनः आनलाईन आवेदन करना होगा। आनलाईन आवेदनों के पश्चात प्राप्त लक्ष्यों के अनुरूप जिला स्तरीय समिति द्वारा साक्षात्कार आयोजित करवाकर ऋण वितरण की कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ