श्रीगंगानगर, 4 सितम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले की 6 विधानसभाओं के लिये 12 प्रचार रथ जिले के विभिन्न गांवो में जाकर ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी दे रहे है।
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि 5 सितम्बर को सादुलशहर विधानसभा क्षेत्रा 2 एफ बड़ा, खाटलबाना, कालियां में, सादुलशहर के वार्ड नम्बर 7, वार्ड नम्बर 16, वार्ड नम्बर 9 तथा वार्ड नम्बर 4 में, गंगानगर विधानसभा क्षेत्रा में 5 सितम्बर को 13एलएनपी, 18 एमएल, बख्तावाली में, श्रीगंगानगर शहर में मालूराम भाम्भू इंजिनियरिंग कॉलेज, सेतिया फार्म, हनुमान धर्मशाला सेतिया फार्म, राजकीय कन्या विद्यालय सेतिया फार्म में, सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में शोपुरा, रामसराजाखडान, मालेर, बख्तावरपुरा में, रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्रा में कवंरपुरा, थांदेवाला व संगराना में, 25एनपी, ठाकरी में, अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में अनूपगढ़ नगरपालिका क्षेत्रा, 5एमएलडी व 19 जीडी में, करणपुर विधानसभा क्षेत्रा में 7 ओ कॉलोनी, 15 ओ तथा 17 ओ, 3 आरबीएम, जलौकी तथा 23 बीबी में, ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी देगें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे