Advertisement

Advertisement

माकपा की किसान महासम्मेलन में सैकण्डो किसान बाण्डा पंहुचे।

अनूपगढ़/बाण्डा।आज माकपा ने  सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसान महासभा का आयोजन किया।माकपा के एक आवाज से दूर दराज से किसान ट्रक्टर ट्रोली में बैठ सभा स्थल पंहुचे।माकपा के नेता लक्ष्मण सिह कामरेड ने सभा का सम्बोधित करते हुये कहा की यदि ईलाके में बसना हैं तो हमें पानी चाहिए जबकि वर्तमान वर्तमान सरकार किसानों को पानी होते हुये उजाड़ना चाह रही हैं।हमारे हक की बात सिर्फ कामरेड ही वर्षों से कर रहे हैं जो इनका आदेश होगा हम मानेगे।राकेश ठोलिया ने भी सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने की बात कही।ठोलिया ने प्रधान रानी दुगल के साथ जो वर्ताब किया उसकी निंदा की।ठोलिया ने कहा की प्रदेश में मुख्यमंत्री महिला होते हुए महिला के साथ ऐसी ज्यादती करना अशोभनीय हैं।रानी दुगल किसान हित के लिए आंदोलन कर रही थी आमजन कि आवाज बुलन्द कर रही थी फिर ऐसा निन्दनीय व्यवहार करने की क्या आवश्यकता थी।माकपा के अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष कालू थोरी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमारा तो सत्ता में कोई विधायक नही फिर भी हम किसामों के हकों के लिए सघर्षरत हैं लेकिन सत्ताधारी विधायक कहा थे जब हमने सिंचाई के लिए सघर्ष करके पानी लिया था तब सत्ताधारी नेता को किसानों की पीड़ा क्यों समझ में नही आई।थोरी ने कहा की राजस्थान में कांग्रेस के 23 विधायक हैं फिर आज तक किसानों के साथ क्यों खड़े नही हुए।जबकि कामरेड ने अपने किसान साथियों के हौंसले के बल पर मांगे मनवाई हैं।बाण्डा में जमींदारो ने भारी संख्या में सिरकत कर माकपा के साथ होने की कसम खा ली।माकपा नेता श्योपत मेघवाल ने कहा की हम ताकत से पानी लेकर रहेगे चाहे हमें बलिदान क्यों न देना पड़े।श्योपत ने कहा की डैम में पानी की मात्रा पूरी होने पर भी वसुन्धरा किसानों को पानी नही देना चाह रही।लेकिन लाल झण्डे के लाल संघर्ष कर पानी सूरतगढ़ साखा में लेकर दिखायेगे।श्योपत ने किसानों को बताया की जो समेजा की पीटीडी नहर में आधा फीट कम पानी चल रहा हैं यह कांग्रेस विधायक की ही देन हैं।इन्होने सिंचाई मंत्री व कार्यलय को रिपोर्ट पेश की कि बार्डर ऐरिया के किसानों के खेत में सेम आ रही हैं पानी की मात्रा को कम किया जावें।उसी वजह से नहर में चांका दिखाई देता हैं।सभा स्थल पर निर्णय लिया गया की वसुन्धरा को इस सड़क मार्ग से नही गुजरने दिया जावेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती।लेकिन सभा स्थल पर सूचना मिली की वसुन्धरा ने अब अनुपगढ़ से सभा कर सीधे हेलिकाप्टर से रायसिहनगर सभा का प्लान बना लिया हैं तो सर्वसम्मति से किसानों व माकपा नेताओं ने निर्णय लिया की कल 10  बजे  सभा स्थल से किसान मुख्यमंत्री की सभा का  विरोध करने रायसिहनगर कूच करेगें।सभा स्थल पर रानी दुगल सहिल माकपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजुद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement