Advertisement

Advertisement

स्वच्छता की दिशा में नई सोच की अलख जगाई-विधायक कामिनी जिन्दल


  • दो दिवसीय स्वच्छ भारत अभियान का उद्घाटन एवं समापन समारोह  

  • रैली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश-उपसभापति अजय दावड़ा

श्रीगंगानगर। स्वच्छ भारत अभियान को लेकर देश के प्रधानमंत्रा जी ने स्वच्छता की दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए लोगो में नई सोच की अलख जगाई हैं जिसमें हम सभी को मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। ये उद्गार आज राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक मल्टीपर्पज में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एंव आवासन एंव शहरी कार्य मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, जोधपुर द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन, नगर परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से ’’स्वच्छ भारत अभियान’’ मुख्य जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कामिनी जिन्दल विधायक श्री गंगानगर ने कहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के राजस्व अधिकारी जुबेर खॉं ने करते हुए बताया कि स्वच्छता को लेकर पुरे देश में वातावरण का माहौल हैं और लोगो में पहले के मुकाबले जागृति बढी हैं और छोटी-छोटी बातो को अमल में लाकर स्वच्छता अभियान को सार्थक किया जा सकता हैं और हम सभी को इस में युद्व-स्तर पर जुड़े रहने की बात भी कही।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सतपालरावं ने बताया कि स्वच्छता को लेकर अपनी सहभागिता निभाऐं तथा अपना दायित्व समझ कर उसका निर्वाह सभी करे तभी हम एक स्वच्छ व उज्जवल भारत का निर्माण कर सकेगे।
इसी अवसर पर स्वच्छता कमेठी के डीआरजी सद्स्य पूर्व जिला प्रमुख सीताराम मोर्य ने बताया कि भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मदेरी को स्वस्थता के प्रति समझे तथा उसका निर्वाहन करे। साथ स्वच्छता के महत्व व फायदो के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इसी अवसर पर पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष सुखदेवसिह मान ने स्वच्छता व राष्ट्रीय पोषण पर आमजन को सम्बोधित कर उसका महत्व समझाया। इसी अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार सतीजा, व्याख्यता सुखविन्द कौर ने भी स्वच्छता को बढाना देने व आमजन में जागरूकता बढे इसके लिए प्रभावी संदेश दिया।
लोक कलाकारों द्वारा स्वच्छता को बढावा देने की प्रस्तुति सांस्कृतिक एवं मनोरजन कार्यक्रम
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एंव आवासन एंव शहरी कार्य मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, जोधपुर द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन, नगर परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग, के सहयोग से ’’स्वच्छ भारत अभियान’’ मुख्य जागरूकता कार्यक्रम में रीजनल आटरीच ब्यूरो, की गीत एवं नाटक प्रभाग के पंजीकृत दल चांदनी एण्ड पार्टी द्वारा मंनोरजन एवं ज्ञानवर्धक संदेश के साथ स्वच्छता को बढावा देने व स्वच्छता का सीधा संबंध स्वास्थ्य से होने के प्रभावी संदेश प्रदान किये।
कार्यक्रम का संचालन फील्ड आउटरीच ब्यूरो, जोधपुर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी ने करते हुऐ बताया कि ’’स्वच्छ भारत अभियान’’ दे दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में विभाग द्वारा स्वच्छ ऑंगन-स्वच्छ द्वार, पेन्टिग, म्युजिकल चेयर, मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर मुख्य कार्यक्रम में  सफल प्रतिभागियो को विभाग द्वारा पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक उमा नागपाल ने राष्ट्रीय पोषण पर संक्षिप्त जानकारी भी प्रदान की। विघालय के बच्चों द्वारा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी गयी। कार्यक्रम के समापन से पूर्व स्वच्छता व शपथ दिलवाई गयी
कार्यक्रम के अंत में सभी आगुन्तको को कार्यक्रम के सफल आयेजन कि लिऐ फील्ड आउटरीच ब्यूरो जोधपुर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
रैली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश-उपसभापति अजय दावड़ा
स्वच्छता रैली को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना करते-दावड़ा
हम सब ने मिलकर ठाना हैं, भारत देश को स्वच्छ बनाना हैं प्रेरक नारे लगाते हुए स्वच्छता को बढावा देकर सुन्दर शहर बनाएगें इस पर अमल करने तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार, के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, जोधपुर द्वारा जिला प्रशासन, मल्टीपर्पज विधालय, नगर परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग, के सहयोग से  राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्टीपर्पज में जन-चेतना रैली का आयोजन किया गया। रैली को नगर परिषद के उप-सभापति अजय दावड़ा एवं राजस्व अधिकारी जुबेर खॉं पार्षद वार्ड न0 12 के सतपाल रावं, विधालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार सतीजा ने विधालय परिसर से हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर उप-सभापति अजय दावड़ा एवं राजस्व अधिकारी जुबेर खॉं पार्षद वार्ड न0 12 के सतपाल रावं, विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार सतीजा महिला पर्यवेक्षक उमा नागपाल, फील्ड आउटरीच ब्यूरो के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी, आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ता, आशा सहयोगीनी सुखविन्द कौर मधुभाटिया व्याख्याता के साथ विधालय के स्टाफ एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
इस रैली का संचालन  फील्ड आउटरीच ब्यूरो, जोधपुर  के प्रभारी अधिकारी के0 आर0 सोनी ने  किया और बताया कि स्वच्छ भारत अभियान से आमजन को जोड़ने के लिए रैली के दौरान प्रतिभागियों ने जन-जन का यही हैं नारा स्वच्छता अधिकार हमारा, हम सब ने मिलकर ठाना है, भारत देश को स्वच्छ बनाना हैं, एक बेटी पढेगी सात पीढी तरैगी, बेटा-बेटी एक समान, स्वच्छता को बढावा देकर सुन्दर देश बनाएंगे जैसे प्रेरक नारे लगाते हुए बालक-बालिकाओं, महिलाओं एवं ग्रामीणों ने ग्रामीणजन को स्वच्छता एवं बेटी बचाने व बालिका शिक्षा जागरूकता का प्रभावी संदेश  दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement