- जिले की 336 ग्राम पंचायतों में बने गौरवपथ
श्रीगंगानगर। सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री निहालचंद ने रायसिंहनगर क्षेत्र के 5 गांवों में गौरवपथ निर्माण का शिलान्यास किया। गौरवपथ निर्माण पर 3 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी।
निहालचंद ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले की 336 ग्राम पंचायतों में से कोई भी गांव बिना गौरवपथ के नही रहा है। पिछले 2 वर्षों में 221 गांवों में गौरवपथ बन चुके है तथा शेष 115 ग्राम पंचायतों में स्वीकृत हो चुके है तथा कार्य प्रारम्भ हो चुका है। निहालचंद ने गांव कीकरवाली, गंगूवाला, 16पीएस, 13टीके, 5 टीके व 10 टीके में गौरवपथ निर्माण का शिलान्यास किया। इसी प्रकार गंगूवाला से लिंक रोड़ 6 पीएस तक मिसिंग लिंक रोड़ का शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण पर 25 लाख रूपये की राशि खर्च होगी। इसी प्रकार 5 पीएस से 54 आरबी तक मिसिंग लिंक रोड़ का शिलान्यास किया। इस सड़क निर्माण पर भी 25 लाख रूपये की राशि खर्च होगी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 5 टीके में 10 लाख रूपये की राशि से निर्मित अध्ययन कक्षों का लोकार्पण किया। 16 आरबी से बालाराजपुरा मोड तक 1 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण पर 35 लाख रूपये की राशि खर्च होगी।
निहालचंद ने कहा कि पिछले 4-5 वर्षों में बहुआयामी विकास हुआ है। गांवों में सीमेंट की सड़क के गौरवपथ बने है। जिले में 21 हजार से अधिक परिवारों के प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के मकान बने है तथा सूची में शेष नागरिकों के मकान भी बनाये जायेगें।
आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व विधायक लालचंद व सुशील श्योरान भी साथ थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे