श्रीगंगानगर। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गंगानगर जिले के 19 शिक्षक संभागियों के दल ने भरपूर जोश व उल्लास के साथ पंजाबी लोक नृत्य व गिद्दा प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम की थीम मेला धीया दा जिसमें वार त्यौहारों में बेटियों के महत्व को उजागर किया गया। ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी दर्शकों ने कार्यक्रम की खड़े होकर करतल ध्वनि से सराहना की। दल प्रभारी व प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ख्यालीवाला रचना मिढ्ढा, सहप्रभारी प्रधानाचार्य सुनिन्दा कुलश्रेष्ठ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी के सफल मार्गदर्शन पर आभार व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे