Advertisement

Advertisement

गोगामेड़ी मेले के लिए रेलवे की विशेष व्यवस्थायें


25 मेला स्पेशल गाड़ियों से रेल प्रशासन को हुई 50 लाख से अधिक की आय
डीआरएम ए.के.दुबे के नेतृत्व में चल रही है शानदार व्यवस्थाएं
श्रीगंगानगर। गोगामेड़ी मेले के महत्व को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेल के बीकानेर मंडल प्रशासन के द्वारा तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष प्रबन्ध किये गये हैं। यह मेला 26 अगस्त से आरम्भ हुआ है तथा 25 सितम्बर 2018 तक चलेगा
उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक ऐ.के.दुबे के नेतृत्व में इसे सफल एवं सुविधाजनक बनाने के क्रम में रेल प्रशासन द्वारा एक मेला अधिकारी एवं एक मेला प्रभारी के अतिरिक्त रेल टिकट वितरित करने हेतु 11 कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं, जो 24 घण्टे 6 टिकट काउण्टरों के माध्यम से तीर्थ यात्रियों को टिकट वितरित कर रहे है। इसके अतिरिक्त एक टिकट काउण्टर पर हमेशा टिकट बुकिंग एजेंट एवं एक ए.टी.वी.एम पर नियुक्त मददगार के द्वारा लगातार यात्रा टिकट वितरित किये जा रहे है।
वाणिज्य विभाग के 7 टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा पूछताछ कार्यालय में बिना रूके उद्घोषणा की जा रही है जिससे तीर्थ यात्रियों को निर्धारित मेला स्पेशल गाड़ियों के आने-जाने की ताजा सूचना मिलती रहती है। यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजमा बने रहे इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के जवान हमेशा मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहे है।
स्टेशन एवं स्टेशन परिसर में साफ-सफाई बनी रहे, शौचालय एवं स्नानघर स्वच्छ एवं साफ रहे इस हेतु 30 सफाई कर्मचारियों की टीम लगातार कार्यशील रहती है। पानी एवं बिजली की व्यवस्था लगातार सुचारू बनी रहे इसके लिए 10 कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे है। बिजली जाने पर बिजली की आपूर्ति बनी रहे इस हेतु जनरेटर की व्यवस्था बनी रहती है।
इन सम्मिलित प्रयासों के फलस्वरूप 4 सितम्बर तक गोगामेड़ी स्टेशन पर 90480 यात्रियों से रू0 8458825 की आय हुई, जिसमें मुख्य योगदान मेला स्पेशल गाड़ियों का रहा जिसके अंतर्गत 25 मेला स्पेशल गाड़ियों में 41376 यात्रियों ने यात्रा की, जिससे 50,04,500 रू0 की आय का अर्जन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement