Advertisement

Advertisement

हवाई यात्राओं को लेकर उठे विवाद के बाद अब कुछ यूँ सफर करते नजर आएंगे पीयूष गोयल



मुंबई(जी.एन.एस) . मोदी सरकार के सबसे तेजतर्रार मंत्री के तौर पर पहचान बना चुके पीयूष गोयल पर पिछले कुछ समय से हवाई यात्राओं को लेकर ट्विटर पर कई तंज कसे गए। रेलमंत्री होने के बावजूद रेल सफर से परहेज रखने और चार्टर्ड हवाई जहाज से घूमने पर लोगों ने इन्हें ट्रोल भी किया है। रेलवे बोर्ड के सूत्रों की माने तो रेलमंत्री बनने के बाद से पीयूष गोयल के हवाई खर्च पर 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।


गोयल के करीबी लोगों के अनुसार, रेल मंत्रालय के अलावा भी उनके पास कई पोर्टफोलियो हैं। तमाम बिजनेस मीटिंग के लिए समय बचाना पड़ता है, इसलिए उन्हें हवाई सफर करना पड़ता है। सोमवार को पीयूष गोयल मुंबई में हवाई जहाज से आएंगे। यहां रिव्यू मीटिंग के बाद सूत्रों के मुताबिक राजधानी एक्सप्रेस से लौटेंग।



सोमवार शाम ट्रेन क्रमांक 12951 के प्रथम श्रेणी के डिब्बे में पीयूष गोयल और उनकी पत्नी का टिकट बुक है। बताया जा रहा है कि वे इसी ट्रेन से गणपति की प्रतिमा लेकर दिल्ली जा रहे हैं। पीयूष गोयल की इस यात्रा को देखते हुए पश्चिम रेलवे के मुख्यालय से लेकर डिविजन के अधिकारी अलर्ट मोड में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement