नई दिल्ली(जी.एन.एस) पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है। सोमवार (10 सितंबर) को भी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 23 पैसे बढ़कर 80.73 प्रति लीटर हो गया है। डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 72.83 रुपए हो गया है। उधर मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 88.12 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 77.32 प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों के लिए गिरता रुपया और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें जिम्मेदार हैं। डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट जारी है। कच्चा तेल भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा है।
इसके चलते तेल कंपनियों की लागत में भी इजाफा हो रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कीमतें फिलहाल घटने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है, क्योंकि रुपया कमजोर है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में विदेशों से कच्चा तेल खरीदना महंगा हो गया है। इसीलिए कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में सरकार टैक्स घटाकर कीमतें कम कर सकती है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे