Advertisement

Advertisement

कैबिनेट मंत्री रीता जोशी बहुगुणा और बृजेश पाठक ने लिया बरम बाबा का आर्शीवाद


लखनऊ। लोक निर्माण विभाग आवासीय कालोनी प्रागण में स्थिति सत्य साई आश्रम में प्राचीन बरम बाबा चबूतरें का जीर्णोद्वार लोनिवि के चालक प्रदीप कुमार द्वारा कराया गया। इसके उद्घाटन में प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर पर्यटन मंत्री रीता जोशी बहुगुणा और कानून मंत्री बृजेश पाठक सहित नगर प्रमुख श्रीमती संयुक्ता भाटिया शामिल हुई। इस दौरान इन्होंने बरम बाबा का आर्शीवाद लिया और यथा संम्भव इस दिव्य स्थान को सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि धर्म और कर्म इंसान की पहचान है।


जीर्णोद्वार कार्यक्रम के उपरान्त आयोजित भण्डारे में प्रसाद वितरण किया गया। इस उद़घाटन कार्यक्रम में नारायण धाम उन्नाव के मंहत 108 रमेश्वरदास ने अपने विचार रखें। इसके उपरान्त आयोजित भजन संध्या पर ए.के. अन्जाना एण्ड पार्टी की टीम तथा श्रेया सिंह ने भजनों से श्रोतोओं को भक्ति विभोर कर दिया। सत्य साई मंदिर के परम भक्त राहुल सिंह भदौरिया, प्रदीप कुमार,ठाकुर प्रसाद, वैष्णव, युवराज, दुर्गा बहादुर, नन्नकऊ ंिसंह, शेखर तिवारी, प्रदीप गुप्ता, अजीत यादव, परमजीत अहिर, चन्द्र बहादूर, धन सिंह, बिन्देश्वरी पाल, दीवान सिंह, राजेश, गब्बर, गोलू, कमलेश मिश्रा ने प्रसाद वितरण के बाद बताया कि सत्य साई आश्रम में नित्य धार्मिक आयोजन और सत्संग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष भण्डारे का आयोजन भी सत्य साई धाम कमेटी द्वारा किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement