भारत को मिल गया 46वा मुख्य न्यायधीश 3 अक्टूबर से संभालेंगे पदभार


नई दिल्ली(जी.एन.एस) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस रंजन गोगोई को देश का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर दिया है। वह इसी साल 3 अक्टूबर से 46वें मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे। उन्हें यह पद दीपक मिश्रा के प्रधान न्यायाधीश के पद से हटने के बाद सौंपा जाएगा।
प्रक्रिया के तहत वर्तमान मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने अपने उत्तराधिकारी के लिए जस्टिस रंजन गोगोई का नाम सरकार को भेजा था, जिसपर केंद्र सरकार ने मुहर लगाई थी। गोगोई का कार्यकाल 17 नवंबर 2019 तक रहेगा। चीफ जस्टिस मिश्रा के बाद जस्टिस गोगोई सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठता क्रम में दूसरे नंबर पर हैं। परंपरा के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनाया जाता है। ऐसे में वरिष्ठता के आधार पर जस्टिस गोगोई का नाम सबसे आगे था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ