रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र मंगलवार को शुरू हुआ। सदन ने दिवंगत राज्यपाल बलरामजी दास टंडन, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी और राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सिंहदेव को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव ने अटलजी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, कोई नहीं चाहता कि विपक्ष का नेता प्रधानमंत्री बने, लेकिन विपक्ष का कोई नेता प्रधानमंत्री बने तो वह अटलजी जैसा हो। कोई भी व्यक्ति अगर राजनीति में है तो उसे अटलजी से सीखना चाहिए। सत्र के दौरान सरकार चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी।
दिवंगतों को श्रद्धांजलि देते हुए विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि दिवंगतों का समय-समय पर सानिध्य व मार्गदर्शन मिला है। अग्रवाल ने देश और प्रदेश के लिए इसे अपूर्णीय क्षति बताया। भूपेश बघेल ने डेंगू की वजह से मौत के शिकार हुए 38 लोगों को भी श्रद्धांजलि देने का आग्रह किया। सत्यनारायण शर्मा ने पीलिया से मरने वालों और नक्सली हमलों में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दिवंगतों को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी। सीएम ने अटलजी की यादों को राज्य में चिरस्थायी बनाने के लिए किए गए फैसलों की जानकारी सदन को दी। नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने टंडन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कई मौकों पर उनसे मिलने और समझने का मौका मिला। जब भी हम लोग उनके पास गए अच्छे से सुना और उस पर पहल भी किया।
सोमनाथ से सीखें सदन को चलाने की परंपरा
टीएस ने आगे अपने भाषण में कहा कि सदन को चलाने की परंपरा सोमनाथजी से सीखी जा सकती है। पूर्व मंत्री रामचंद्र सिंहदेव के विषय में उन्होंने कहा कि मेरे लिए कोरिया अंकल बेहद ईमानदार थे, उनका पूरा राजनीतिक जीवन बेदाग रहा। उनके मन में रहता था कि मैं राज्य के विकास में क्या योगदान दे सकता हूं।
अटल जी उदारवादी नेता थे
भूपेश बघेल ने कहा कि राज्यपाल के रूप में टंडन का कार्यकाल निर्विवाद रहा। अटल जी उदारवादी नेता के रूप जाने और पहचाने जाते हैं। सोमनाथ जी ने दलगत भावना से ऊपर उठ कर काम किया। सिंहदेव सहज सरल और मिलनसार व्यक्ति थे। डेंगू से मरे लोगों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे