चीन ने अमेरिका को अंजाम भुगतने के लिए चेताया




बीजिंग(जी.एन.एस) विवादित दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी विमान के उड़ान भरने पर चीन ने अमेरिका पर इलाके में तनाव पैदा करने का आरोप लगाया। दोनों देशों के बीच सैन्य संबंध को खराब करने का दोष मढ़ते हुए बीजिंग ने बाशिंगटन से अधिक परिपक्व बनने को कहा और ऐसे कार्यों का अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीन अपने इलाके में सैन्य घुसपैठ का विरोध करता है और वह दक्षिण चीन सागर में अपने अधिकारों व हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा।


मंत्रालय के प्रवक्ता रेन गुओकियांग ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि हम अमेरिका से नेकनीचयती के साथ समुचित व परिपक्व व्यवहार करने और द्विपक्षीय संबंध में सुधार के लिए कदम उठाने की मांग करते हैं। हम अमेरिका से चीन के साथ मिलकर काम करने का आग्रह करते हैं। उधर, व्यापारिक हितों के टकराव को लेकर अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक रिश्ते खराब चल रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ