Advertisement

Advertisement

कांग्रेस की राजनीति मेें आ सकता हैं भूचाल, गहलोत के बाद अब पायलट ने बुलाया कश्मीरीलाल जसूजा को


- पिछले कई चुनावों में अरोड़वंश समाज को तवज्जों नहीं मिलने का मुद्दा जयपुर में गर्माया, उच्चस्तरीय नेताओं का कहना अब नहीं होगी ऐसी गलती
जयपुर/श्रीगंगानगर। एक बार फिर से कांग्रेस की राजनीति मेें भूचाल आ सकता हैं, जी हां यह बिल्कुल सत्य ओर खरी खबर हैं। क्योंकि कांग्रेस पार्टी के श्रीगंगानगर व जयपुर सूत्रों की मानें तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भी श्रीगंगानगर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अरोड़वंश समाज में अपनी एक अमिट स्वच्छ छवी रखने वाले कश्मीरीलाल जसूजा को जयपुर आकर मिलने का न्यौता दिया हैं। जिसके बाद कांग्रेस की राजनीति में भूचाल आना तय माना जा रहा हैं। क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की पहली पसंद कश्मीरीलाल जसूजा बने हुए हैं। वह भी इसलिये कि श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बाहुबल्य अरोड़ा समाज का हैं ओर कांग्रेस पार्टी भी इस बार टिकाऊ ओर जिताऊ व्यक्ति को ही टिकट देगी, ऐसा तय माना जा रहा हैं। जयपुर सूत्रों की मानें तो 6 सितंबर को जयपुर से कोर्डिनेटर के रूप में व श्रीगंगानगर प्रभारी राजीव अरोड़ा को भी भेजा सकता हैं जो हर स्थिति को भांपकर प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट व राष्ट्रीय नेताओं को अपनी रिपोर्ट सौपगें। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता अविनाश पांडे भी इस मामले से अवगत हैं ओर वे भी इस बार कुछ नया करने के मन में हैं। क्योंकि कांग्रेस पार्टी भी अब उसी को टिकट देने के मन में हैं जिसके समाज के वोट अधिक हो ओर उस व्यक्ति की सर्वसमाज में अच्छी पकड़ हो। गौरतलब हैं कि कई सालों से श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के दौरान एक बार भी अरोड़ा बिरादरी के व्यक्ति को टिकट नहीं दी गई हैं, जिससे समाज में कांग्रेस के प्रति आक्रोश अब भी बरकरार हैं। लेकिन अब पार्टी के उच्चस्तरीय नेतागण अपने कदम फूंक-फूंक रखने में ही भलाई समझ रहे हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो मुख्य जातिगत समीकरण के तहत अरोड़ा समाज के उम्मीदवार को ही टिकट देने की बात तय मानी जा रही हैं। यह बात पहले ही कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षा शैलजा अपने एक बयान में कहीं चुकी हैं ओर अगर सबकुछ ठीक रहा तो श्रीगंगानगर से अरोड़ा समाज के चहेते ओर वरिष्ठ पदाधिकारी कश्मीरीलाल जसूजा को उम्मीदवार बनाया जा सकता हैं।
- गहलोत ने भी अंदरखाते लगाई टिकट पर मुहर
जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस सूत्रों की मानें तो गत दिनों पूर्व अशोक गहलोत ने भी जयपुर में इस मामले पर मोहर लगा दी थी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कश्मीरीलाल को फिल्ड में जाकर कार्य करने के लिये कहा था। जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कश्मीरीलाल जसूजा ने मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम गहलोत को बताया कि श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा जनाधार अरोड़ा बिरादरी का हैं ओर वे काफी समय से टिकट के लिये प्रयासरत्त हैं एवं उनकी समाज में भी पैठ बहुत अच्छी हैं ओर तो ओर पिछली बार टिकट नहीं मिलने के बाद भी उन्होंने कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ा था, हालांकि कई लोग पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव में खड़े हो गये थे, लेकिन उन्होंने आजतक कभी ऐसा नहीं किया। हमेशा कांग्रेस का सच्चा सिपाही बनकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जिताने में जी-जान लगा दिया था। वहीं अब फिर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसलिये श्रीगंगानगर विधानसभा सीट से अरोड़ा समाज को टिकट दी जायें, यहीं समाज की मांग हैं।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement