Advertisement

Advertisement

माकपा नेता ने बाण्डा पंहुचने की अपील किसानों से की

समेजा कोठी।माकपा के नेता श्योपत राम मेघवाल ने आज शाम को सिंचाई पानी के मुद्दे को लेकर समेजा के ठाकुर जी मंदिर में किसानों के साथ सभाकर विचार विमर्श किया।सभा स्थल पर श्योपतराम की एक आवाज से सैकण्डों जमींदार इकठ्ठे हो गये।सभा को सम्बोधित करते हुए माकपा नेता ने किसानों को कहा की वर्तमान में बांध में पुरा जलस्तर होने पर भी सरकार जमींदारो को पानी नही देकर उजाडना चाह रही हैं।नेता श्योपतराम ने कहा की सरकार हमारे सूरतगढ़ ब्रांच का पानी कम करके अनकमाण्ड भूमि को कमाण्ड कर रही हैं जबकि उस क्षैत्र के लिए अलग से प्रावधान किया जाना चाहिए।माकपा नेता ने कहा की फसल पकाव के लिए एक पानी की जरूरत हैं फसलें पानी के अभाव में जल रही हैं।नेता ने कहा की जो पिछे पटडा बैठने से बारीया पीची थी उसकी भरपाई देनी चाहिए थी लेकिन सरकार ने किसामों की फसवों को दरकिनार कर दिया।श्योपतराम मेघवाल ने किसानों से निवेदन कर 6 सितम्बर को बाण्डा पुलिस चौकी के सामने धरनास्थल पर पंहुचने की अपील की हैं।समेजा से सैकण्डों किसानों ने आंदोलन में साथ देने का विश्वास श्योपतराम मेघवाल को दिलवाया हैं।माकपा ने अनूपगढ़ के साथ ही सूरतगढ़ ब्रांच को सिंचाई पानी दिलवाने की बात किसानों से कही हैं।कल 6 सितम्बर को बाण्डा में माकपा नेता महासभा करेगें यहा हजारों की संख्या में जमीदार पंहुचने की संभावना हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement