Advertisement

Advertisement

सिद्वपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मंदिर में मची श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम


'नंद घर आनंद भयो, जय हो कन्हैयालाल की'
- सिद्वपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मंदिर में मची श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
श्रीगंगानगर। 'नंद घर आनंद भयो, जय हो कन्हैयालाल की', 'सावरा सलोना गिरधारी, सयोनी मेरा दिल ले गया' के भजनों पर झूमते श्रृद्वालु और फूलों की होती बारिश। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला उदाराम चौक स्थित सिद्वपीठ श्री झांकीवाले बालाजी मंदिर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में। मंदिर प्रांगण में श्रीबालाजी भजन मंडल के सुरेंद्र सिंगल व मदनगोपाल अग्रवाल सहित अन्यों सेवादारों ने रात्रि 12 बजे तक भजनों की गंगा बहाई गई, जिसमें आये श्रृद्वालुओं ने खूब आनंद लिया। वहीं इससे पूर्व ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चारण के बीच यजमानों के साथ पूजा-अर्चना कराई। इस दौरान महिलायें काफी संख्या में लड्डू गोपाल मंदिर प्रांगण में लेकर आई जिन्हें श्रृद्वापूर्वक मंदिर में विराजित किया गया। वहीं रात्रि के 12 बजते ही मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरूजी ने थाली बजाकर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भक्तों के संग मनाया। इसके बाद श्रृद्वालुओं को चरणामृत व छप्पन भोग तथा पंजीरी का प्रसाद वितरण किया। वहीं भजनों के दौरान राधाकृष्ण के स्वरूपों के साथ भक्तों ने खूब नाचकर खुशियां मनाई। मंडल की ओर से जन्माष्टमी के दौरान टोफियां व प्रसाद का वितरण किया। कार्यक्रम के उपरांत श्रीबालाजी भजन मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने आए हुए श्रृद्वालूओं को जन्माष्टमी की बधाई दी। इस मौके पर प्रधान सुरेन्द्र चौधरी, प्रेम अग्रवाल गुरूजी, सुरेन्द्र सिंगल 'पुजारी', सेठ शंकरलाल बजाज, मदनगोपाल अग्रवाल, हनुमान प्रसाद चाणानी, रामकिशोर अग्रवाल, प्रमोद लीला, पवन राजपाल, योगेन्द्र वधवा, सुभाष कुमार, डॉ.नरेश बंसल, मीडिया कोर्डिनेटर लक्ष्मीकांत शर्मा, संदीप अनेजा, अशोक मुजराल, केके सोनी, चानणराम वर्मा, केएल यादव, श्रवण पारीक, श्याम गोस्वामी, अशोक गर्ग, पवन राजपाल, श्रवण गर्ग, राजू चौहान, अशोक मुंजराल, रामचन्द्र मोदी, राजेश कुमार, सोहनलाल वर्मा, गोपाल वाट्स, महेन्द्र सैनी, डॉ. अनिल खुराना, प्रमोद लीला, एसके गोयल, दीपक भाटिया, चाणनमल, विजय कुमार, अशोक बंसल, सुनील कुमार, योगेश वधवा सहित काफी संख्या में सेवादार व श्रृद्वालूगण मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement