बॉलीवुड(जी.एन.एस). की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हाल में शुरु हुए न्यूयॉर्क फैशन वीक की हिस्सा बनीं। इस इवेंट में वह ब्लैक टॉप-स्कर्ट में नजर आईं। प्रियंका की शॉर्ट ड्रेस की लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस इवेंट में दुनिया भर के सेलिब्रिटीज फैशन वर्ल्ड का हिस्सा बनते हैं। इस दौरान हॉलीवुड एक्ट्रेस कैंडल और काइली अपनी फैशन लाइन की कलेक्शन की शो स्टॉपर बनीं।
पांच महीने की गर्भवती सुपरमॉडल लिली एल्ड्रिज ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में रनवे वाक कर सबको चौंका दिया। लिली एल्ड्रिज इस साहस का हॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने काफी सराहना की है। इंस्टाग्राम पर स्लाइडशो में गिगी हदीद गुलाबी रंग की पोशाक में दिखीं। सिंडी ब्रूना, टेलर हिल और जोन स्मॉल समेत एल्ड्रिज के साथी उनके समर्थन में आगे आईं। इस दौरान लिली एल्ड्रिज कहना है कि यह कुछ और नहीं, बल्कि सशक्त होना है।
लिली एल्ड्रिज के बाद सुपरमॉडल क्लासिक कार क्लब से ब्रैंडन मैक्सवेल ने रैंपवॉक किया। ब्रैंडन मैक्सवेल भी पांच माह की गर्भावस्था में हैं। उन्होंने लाल रंग की पोशाक में जलवे बिखेरे। एल्ड्रिज ने लिखा, 5 माह की गर्भावस्था में ब्रैंडन मैक्सवेल रनवे पर चलने पर गर्व है! मैं अपने जीवन में कुछ ही रनवे पर चली हूं और यह ऐसा पल है, जिसे मैं हमेशा देखना चाहूंगी। इसके लिए ब्रैडन को धन्यवाद, हमेशा प्यार।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे