Advertisement

Advertisement

समेजा से होते हुए ओवरलोड वाहन सरपट दौड रहे हैं ।

समेजा कोठी।स्टेट हाईवे पर ओवर लोड वाहन सरपट दौड रहे हैं।यह ओवरलोड वाहन समेजा के आस-पास से सरसों का गुणा भरकर चलते हैं।वाहन संचालक कमाई के चक्कर में लोगो की जान जोखिम में डाल देते हैं।ओवरलोड वाहनों के लिए ऐसा लग रहा हैं जैसे पुलिस थानों में चलान बुक हैं ही नही हैं।कानून की व यातायात नियमों की परवाह किये बिना यह वाहन हर रोज सरपट सड़क पर दौड़ रहे हैं।समेजा स्टेण्ड पर तो ओवर लोड हररोज देखते ही बनते हैं।लेकिन न महकमें को पैदल यात्रियों की सुरक्षा की परवाह हैं न ही ऐसे चालको को सबक सिखाने की।ओवर लोड़ गुणे से भरे ट्रक यात्रियों के बीच से सरपट दौड़ रहे हैं।यदि ओवरलोड ट्रक जरा सा भी बैलेंस बिगडा तो ट्रक पलटा तक खा सकता हैं और हादसा हो सकता हैं।यहि नजारा मंगलवार रात्रि(आज) देखा ।सैकण्डों यात्री पैदल चल रहे थे ओवरलोड तीन ट्रक तेजी से गुजर गये।हादसा होने पर जिम्मेदारी किसकी बनती यह तो सब जानते हैं लेकिन नींद से जगाने के लिए इंतजार हादसे का किया जा रहा हैं।पुलिस प्रशासन का दायित्व बनता हैं की ऐसे वाहनों को जुर्माना लगाया जावें जो आमजन के जीवन के लिए खतरा हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement