Advertisement

Advertisement

भारत बंद :राजस्थान में बंद का असर,शिक्षण संस्थान व बाजार रहे बंद,पायलेट बोले...


जयपुर (जीएनएस) देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस के भारत बंद को व्यापक समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है। बंद को देखते हुए कई स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। पेट्रोल पंप व स्वास्थ्य सेवाओं को बंद से अलग रखा गया है। कांग्रेस का दावा है कि बंद को 21 दलों का समर्थन है। राजस्थान में कांग्रेस ने सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक दुकानें, प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है।

जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर सहित प्रमुख शहरों में बंद का व्यापक असर रहा। राज्यभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंद के दौरान केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी व प्रदर्शन किया। कई स्कूलों में पहले ही छुट्टी कर दी गई थी। हालांकि सरकारी प्रतिष्ठान खुले रहे। पेट्रोल पंप व अस्पताल भी खुले रहे। इन्हें बंद से अलग रखा गया है।
पायलट बोले छूट काफी नहीं गैस पर भी सब्सिडी घटाए सरकार
बीती रात को राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर से वैट चार प्रतिशत घटा दिया। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने कांग्रेस के दबाव में यह कटौती की है। जब उनको लगा कि बंद को व्यापक समर्थन मिलने जा रहा है और शहरों-कस्बों में बंद को जनता समर्थन दे रही है तो घबराकर उन्होंने यह कदम उठाया है। पायलट ने कहा कि वसुंधरा सरकार ने 2014 में पेट्रोल डीजल पर चार प्रतिशत वैट लगाया था उसे ही अब घटा दिया है जो काफी नहीं है। इसे और कम किया जाना चाहिए। वहीं अगर केंद्र के स्तर पर भी करों में कटौती नहीं होती है तो हमारा विरोध जारी रहेगा। जनता अब इससे परेशान हो चुकी है। पायलट ने कहा कि सरकारों को गैस पर भी सब्सिडी बढ़ानी चाहिए। वहीं अशोक गहलोत कांग्रेस ने कभी भारत बंद नहीं किया। अब पानी सिर से ऊपर चला गया है। इसलिए हमें बंद का आह्वान करना पड़ा।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसो. के अध्यक्ष सुनीत बगई ने रविवार को कहा कि सीएम राजे ने वैट घटाकर ऐतिहासिक फैसला किया है। जनता को राहत मिलेगी। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल तथा सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने कहा कि दुकान खोलने, न खोलने का निर्णय कारोबारियों पर छोड़ा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement