Advertisement

Advertisement

ठगी की दुकान चलाने वाले गिरोह का हुआ भांडाफोड़, चार गिरफ्तार


रायपुर(जी.एन.एस) दिल्ली में प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में ठगी की दुकान चलाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है। गिरोह के चार सदस्यों को रायपुर पुलिस ने दिल्ली में घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस गिरोह ने छत्तीसगढ़ समेत देशभर के 15 से अधिक राज्यों के हजारों बेरोजगारों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। एजेंसी के दफ्तर से जब्त लैपटॉप, मोबाइल, रजिस्टर और दस्तावेजों से खुलासा हुआ कि रोज 50 से अधिक बेरोजगारों को नौकरी, रजिस्ट्रेशन व प्रशिक्षण के नाम पर पैसे ऐंठकर एक महीने के भीतर कॉल लेटर भेजने का झांसा देते थे।
शाम एडिशनल एसपी क्राइम दौलत राम पोर्ते, डीएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने पुलिस कंट्रोल रूम में अंतरराज्यीय गिरोह का राजफाश किया। उन्होंने बताया कि ठगी के शिकार राहुल कुमार समहर ने आमानाका थाने में शिकायत की थी। राहुल ने जानकारी दी कि क्विकर, ओएलएक्स में विज्ञापन देखकर उसने नौकरी के लिए आवेदन किया था। कुछ दिनों बाद क्विकर से उसके मोबाइल पर मैसेज भेजा गया, जिसमें एक नंबर पर संपर्क करने कहा गया। नंबर पर कॉल करने पर दिल्ली बुराडी के राजकुमार ने रिसीव किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement