Advertisement

Advertisement

बठिंडा-हनुमानगढ-सादुलपुर-बठिंडा मेला एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी


रेलगाड़ी संख्या 04752 बठिंडा-हनुमानगढ-सादुलपुर मेला एक्सप्रेस  स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.09.2018 से 22.09.2018 तक बठिंडा से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 12.20 बजे सादुलपुर  पहुँचेगी (12 फेरे) । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04751 सादुलपुर-हनुमानगढ-बठिंडा मेला एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.09.2018 से 22.09.2018 तक सादुलपुर से तड़के 03.30 बजे  प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 09.25 बजे बठिंडा पहुँचेगी।
एक शयनयान श्रेणी, सात सामान्य श्रेणी और दो विक्लांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी कम सामान यान के डिब्बों वाली रेलगाड़ी 04752/04751 बठिंडा-हनुमानगढ-सादुलपुर-बठिंडा मेला एक्सप्रेस स्पेशल मार्ग में संगत, मंडी डब्बाली, ढाबा, सैंगरिया, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, तिबी, एलनाबाद, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा और सिदमुख स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

source Report Exclusive

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement