श्रीगंगानगर। केन्द्रीय कारागृह श्रीगंगानगर मे जेल अधीक्षक अशोक वर्मा के निवेदन पर महावीर इन्टरनैशनल के अध्यक्ष अमर चंद बोरड, विरेन्द्र बैद व टांटिया मेडीकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. दलीप, डॉ. कुंदन, डॉ. पुष्पेन्दर व डॉ. पी.के. चक्रवर्ति के सहयोग से कारागृह मे चर्म रोग से सम्बधित शिविर का आयोजन रखा जिसके तहत बंदियो को युनानी पदति होम्योपेथिक द्वारा उपचार दिया गया। जिसमे तकरीबन 150 से 200 पुरूष व महिला बंदीयों को लाभ मिला, उपरोक्त अनुसार आये हुये मेहमानों का जेल अधीक्षक, स्टाफ व बंदीयों के द्वारा अभिनंदन किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे