श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 में मतदाताओं की जागरूकता के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले भर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जा रही है।
महिला बाल विकास विभाग की क्षेत्रीय उपनिदेशक ऋषिबाला श्रीमाली ने बताया कि शुक्रवार को पदमपुर में महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता, सहायिका व आशासहयोगिनी को मतदाता जागरूकता के लिये जानकारी दी गई। उन्हें वीवीपेट के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। मतदाता जागरूकता के लिये आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता व सहायिकाएं ग्रामीण क्षेत्रा में मतदाताओं को जागरूक करेगी तथा वीवीपेट की जानकारी देगी तथा शत-प्रतिशत मतदान हो तथा प्रत्येक मतदाता घर से निकलकर मतदान करने पहुंचें, के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे