Advertisement

Advertisement

66 आरबी रायसिहनगर मे निशुल्क नशा मुक्ति परामर्श शिविर एव जन जागृति कार्यशाला का आयोजन




श्रीगंगानगर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नशा मुक्ति महाअभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को पुलिस थाना रायसिहनगर के माध्यम से रा.उ.मा.वि.66 आरबी रायसिहनगर मे निशुल्क नशा मुक्ति परामर्श शिविर एव जन जागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता नशा मुक्ति परामर्श एवम उपचार केन्द्र श्रीगंगानगर के प्रभारी डॉ. रवि कान्त गोयल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि नशे का सेवन मनुष्य के जीवन पर बहुत ही घातक प्रभाव डालता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने जीवन मे सम्मानजनक स्थान प्राप्त नही कर सकता और जीवन की दौड मे पिछड जाता है। नशा समाज, देश व परिवार के लिए कलंक है नशे के कारण दिन-प्रतिदिन देश की युवा पीढी कंकाल होती जा रही आज की युवा पीढी नशे की गर्त मे न गिरे इसलिए हमसब को मिलकर नशे पर रोक लगानी चाहिए जिससे समृद्व समाज का निर्माण हो सके । डॉ. गोयल ने छात्रा-छात्राओ एव ग्रामवासियो को नशे के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक व सामाजिक नुकसानो के बारे मे बताते हुए जीवन भर नशा न करने व नशा छुडवाने की शपथ दिलवाई।
       विशिष्ट वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता बनवारी लाल शर्मा ने पुराना राजकीय चिकित्सालय मे चलाये जा रहे नशा मुक्ति परामर्श एवम् उपचार केन्द्र की जानकारी व उपस्थित छात्रा-छात्राओ एवम् ग्रामवासियो को नशे से दूर रहने के लिए व समाज को नशामुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया।
      कार्यक्रम मे पंचायत समिति रायसिहनगर प्रधान प्रतिनिधि ओम सारस्वत ने कहा कि हर बच्चे के हद्य मे नशे से होने वाली हानियो एव परिणामों के प्रति जागरूकता पैदा की जाये जिससे व इसका शिकार ना बन सके और मजबुत राष्ट्र का निर्माण कर सके।
इस कार्यक्रम मे व्याख्याता रेणुका ने कहा कि देश के सर्वागीण विकास हेतु आवश्यक है कि इसकी नौजवान पीढी नशामुक्त हो। देश के हर नौजवान को शिक्षा के क्षेत्रा मे आगे बढने का नशा, एक दूसरे की सहायता व सहयोग करने का नशा होना चाहिए।
इस कार्यक्रम मे पुलिस उपनिरिक्षक देवेन्द्र सोनी ,बीट अधिकारी  महेश कुमार, सरंपच मति सर्वजीत कौर, सरपंच प्रतिनिधि बलविन्द्र सिह ,कनिष्ठ लिपिक जितेन्द्र कुमार एवम् मनजीत सिह ,वरिष्ठ अध्यापक आनन्द जी् गुरू हरकिशन पब्लिक स्कुल 11 पीएस के छात्रा-छात्राऐ एव विद्यालय स्टाफ एवम् लगभग 300 छात्रा-छात्राऐ एवम् ग्रामवासी कार्यक्रम मे शामिल हुए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement