गांधीनगर झुल्लेलाल मंदिर के पास भाजपा प्रत्याशी डाॅ. रामप्रताप ने किया जनसभा को सम्बोधित


हनुमानगढ़. भाजपा प्रत्याशी डाॅ. रामप्रताप द्वारा लगातार
जनसभाएं व जनसम्पर्क किया जा रहा है।जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी डाॅ. रामप्रताप रविवार शाम को
हनुमानगढ जंक्शन स्थित गांधी नगर झुल्लेलाल मंदिर के पास वार्ड नं. 10 में  पहुंचे। वार्ड में पहुंचने पर वार्डवासियों से बीजेपी जिंदाबाद केना रे लगाकर विकास दूत डाॅ.रामप्रताप को अभिवादन किया और डाॅ. रामप्रतापने  वार्डवासियों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया।  जनसभा को सम्बोधितक रते हुए डाॅ. रामप्रताप वार्डवासियों से रूबरू हुए और 7 दिसम्बर कोभा जपा के पक्ष में बहुमत के रूप में समर्थन देने के लिए अपील की। जनसभा के  दौरान समस्त वार्डवासी महिला, पुरूष, बुर्जुग लोगो का जमघट लग गया
जिससे स्पष्ट होता है कि क्षेत्र में भाजपा को अपार जन समर्थन मिल रहा है ।

 डाॅ. रामप्रताप ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि हनुमानगढ़ क्षेत्र की जनता भाजपा सरकार द्वारा करवाये गए विकास कार्यों से संतुष्ट है और आप सब चाहते हैं कि फिर से भाजपा सरकार आए और हनुमानगढ क्षेत्र का विकास पथ पर आगे बढे़। कहा कि मेरे द्वारा हमेशा यही प्रयास रहा है कि क्षेत्र के हर नागरिक का विकास हो।  

भाजपा प्रत्याशी डाॅ.रामप्रताप ने हनुमानढ विधानसभा में विकास कार्यो का सिलसिला अनवरत जारी रखने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
        इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता, वार्ड पार्षद व समस्त वार्डवासी उपस्थित थे।

-------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ