Advertisement

Advertisement

अधिक मतदान के लिये जागरूकता कार्यक्रम जारी


श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की 6 विधानसभाओं में आगामी 7 दिसम्बर को होने वाले मतदान दिवस के दिन मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें, इसके लिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपेट के बारे में विभिन्न स्थानों पर जाकर जानकारी दी जा रही है। आम नागरिक वीवीपेट के बारे में जान सकेगें। वीवीपेट में मतदान करने के पश्चात संबंधित उम्मीदवार का नाम, क्र.स. व चुनाव चिन्ह एक पर्ची पर प्रदर्शित होता है तथा यह पर्ची सात सैकण्ड तक रहेगी। इसके पश्चात स्वतः ही कट कर बॉक्स में चली जायेगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में मतदान करने के लिये शपथ ली गई। श्रीगंगानगर विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदान करने के लिये जागरूक किया गया। भाग संख्या 16 में भी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अनूपगढ़ क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये रैली का आयोजन किया गया। इसी प्रकार स्काउट गाईड के युवा भी घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरूक कर रहे है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement