Advertisement

Advertisement

पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में ईवीएम का हुआ रेण्डेमाईजेशन



श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान गंगानगर जिले की विधानसभा सादुलशहर, गंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर व अनूपगढ़ में मतदान के लिये आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा हॉल में ईवीएम व वीवीपेट का द्वितीय रेण्डेमाईजेशन किया गया।
    निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये साफ्टवेयर से जिले के लिये प्राप्त ईवीएम, सीयू, वीवीपेट का विधानसभा वार चुनाव पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में रेण्डेमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम, विधानसभा गंगानगर व सादुलशहर के पर्यवेक्षक  सन्तोष कुमार, सूरतगढ की पर्यवेक्षक सुश्री बी. लावन्य वेनी, करणपुर के पर्यवेक्षक अल्का श्रीवास्तव, रायसिंहनगर के पर्यवेक्षक श्री ए. कुलभूषण टोपो, अनूपगढ़ के पर्यवेक्षक चन्द्र प्रकाश वर्मा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी नख्तदान बारहठ, रिटर्निंग अधिकारी श्रीगंगानगर सौरभ स्वामी, रिटर्निंग अधिकारी सादुलशहर यशपाल आहूजा, रिटर्निंग अधिकारी करणपुर रिना छिम्पा, रिटर्निंग अधिकारी सूरतगढ़ सीता शर्मा, रिटर्निंग अधिकारी रायसिंहनगर संदीप कुमार, रिटर्निंग अधिकारी अनूपगढ़ मनमोहन मीणा, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, उम्मीदवारों की उपस्थिति में जिले की 6 विधानसभाओं के लिये ईवीएम का द्वितीय रेण्डेमाईजेशन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement