Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:-व्यय पर्यवेक्षकों ने किया मीडिया सेंटर का निरीक्षण,प्रत्याशियों के खर्च निगरानी पर जोर..


हनुमानगढ़। विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर जिले में नियुक्त किए गए  व्यय पर्यवेक्षकों मिलन कुमार सिंह और डीडी मंगल ने शनिवार को सूचना केन्द्र स्थित मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान मीडिया प्रकोष्ठ के ओआईसी और सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई ने दोनों व्यय पर्यवेक्षकों को बताया कि किस प्रकार मीडिया प्रकोष्ठ के द्वारा पेड न्यूज, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और प्रत्याशियों के व्यय संबंधी खबरों की मॉनिटरिंग की जा रही है। सुरेश बिश्नोई ने बताया कि अब तक जिले में दो पेड न्यूज रजिस्टर की गई है और दोनों ही खबरों का व्यय प्रत्याशियों के शेडो रजिस्टर में जोड दिया गया है। इसी प्रकार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित खबरों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। प्रत्याशियों के व्यय से संबंधी खबरें जो प्रिंट और इलेक्ट्रॉानिक मीडिया में आ रही है उससे संबंधी जानकारी लेखा दल को प्रतिदिन दी जा रही है। बिश्नोई ने बताया कि प्रतिदिन जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया सर्टिफिकेट एंड मॉनिटरिंग कमेटी( एमसीएमसी) की बैठक जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित की जाती है जिसमें पेड न्यूज से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा कर उसका निर्धारण किया जाता है और पेड न्यूज कंफर्म होने पर उसका खर्चा संबंधित प्रत्याशी के शेडो रजिस्टर में दर्ज किया जाता है।   गौरतलब है कि आईआरएस अधिकारी मिलन कुमार सिंह को भारत निर्वाचन आयोग ने संगरिया और हनुमानगढ़ व आईआऱएस अधिकारी डीडी मंगल को नोहर, भादरा और पीलीबंगा विधानसभा सीट के लिए व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। 

                             
मीडिया सेंटर के निरीक्षण के दौरान व्यय पर्यवेक्षक मिलन कुमार सिंह के साथ उनके लाइजन ऑफिसर आरयूआईडीपी के एसई अनिल अंबेश और व्यय पर्यवेक्षक  डीडी मंगल के साथ उनके लाइजन ऑफिसर सहायक वाणिज्य अधिकारी भारत भूषण कटारिया साथ थे। वहीं मीडिया सेंटर में पीआरओ सुरेश बिश्नोई, सहायक परियोजना अधिकारी राजकुमार छाबड़ा, अध्यापक सूर्य प्रकाश जोशी, कार्यालय सहायक  प्रेम शंकर, ऑपरेटर  विश्वनाथ सैनी, सूचना सहायक संदीप, तकनीकि कार्मिक सतवीर सिंह,
त्रिलोक सिंह, चेतन प्रकाश, कंप्यूटर ऑपरेटर रोहित दामड़ी इत्यादि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement