श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान गठित विभिन्न प्रकोष्ठों में लगाए गए कार्मिकों को कार्यमुक्त कर मूल विभाग में सेवाएं देने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानाराम ने बताया कि विधासभा आम चुनाव 2018 के दौरान प्रकोष्ठों के गठन कर प्रभारी अधिकारियों, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इसलिए प्रकोष्ठ प्रभारियों को कार्यमुक्त किया गया है। प्रभारी अधिकारी अपने प्रकोष्ठों में कार्यरत कामिर्को को उनके मूल पदस्थापन स्थान के लिए तत्काल कार्यमुक्त करेंगे। प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी विधानसभा आम चुनाव 2018 के संबंध में प्रकोष्ठ से संबंधित समस्त अभिलेख यथा फाईल, रजिस्टर आदि सूचीबद्ध एवं प्रस्टांगन कर पूर्ण विवरण सहित जिला निर्वाचन शाखा में लिपिक को आवश्यक रूप से जमा करवा देवें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे