श्रीगंगानगर। जिला विधिक प्राधिकरण के निर्देशानुसार ग्राम 3 एच छोटी के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता टीम संख्या 2 द्वारा विधिक शिविर लगाकर उपस्थित छात्रा-छात्राओं व उपस्थित लोगों को मानव अधिकार के बारे में कानूनी जानकारी प्रदान की गई।
शिविर की अध्यक्षता शाला प्राचार्य श्री मुकेश मल्होत्रा ने की तथा मंच पर विद्यालय स्टॉफ-, मुकेश बिश्नोई, जसकरण सिंह, बलजिन्द्र कौर व गुरजीत बिष्ट, नवदीप जांगिड़, अधिवक्ता व रणजीत सारडीवाल अधिवक्ता उपस्थित हुए। शिविर के दौरान पैनल अधिवक्ता श्री रणजीत सारड़ीवाल ने मंच संचालन करते हुए मौजूद ग्राम वासियों व छात्रा-छात्राओं को मानव अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अधिकार व कर्तव्य के बारे में बताते हुए जागरूक किया।
शिविर प्रभारी अधिवक्ता श्री नवदीप जांगिड़ ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 व 21 के बारे में बताया। पी.एल.वी. श्री रोहित शर्मा ने उपस्थित लोगों को इस कैम्प से ज्यादा से ज्यादा लागों को इसके लिए प्रेरित किया। प्राचार्य श्री मुकेश मल्होत्रा ने विधिक टीम का आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे