Advertisement

Advertisement

ईईएसआई राजकीय कर्मचारी औषधालय रीको में विधिक शिविर का आयोजन।



श्रीगंगानगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ढढ्ढा व सचिव श्रीमती सुषमा पारीक के निर्देशानुसार मोबाइल वैन पखवाड़ा के अन्तर्गत विधिक जागरूकता टीम के सदस्य एडवोकेट वेदप्रकाश नारंग, एडवोकेट रणजीत सिंह कम्बोज तथा पैरालीगल वॉलिंटियर अरविन्द जोशी द्वारा ईएसआई राजकीय कर्मचारी औषधालय रीको में डॉ0 गोपाल शर्मा एवं डॉ0 अभिलाषा अग्रवाल के सहयोग से विधिक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मरीजों, उनके परिजनों तथा स्टाफ को एडवोकेट वेदप्रकाश नारंग तथा पैरालीगल वॉलिंटियर अरविन्द जोशी द्वारा नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं) योजना-2015 तथा एडवोकेट रणजीत सिंह कम्बोज द्वारा नालसा (एसिड अटैक पीड़ितों को विधिक सहायता) योजना-2016 के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि पीड़ित को मानसिक एवं शारीरिक संबल प्रदान करवाया जाता है। जिस अस्पताल के द्वारा एसिड अटैक के पीड़ित का प्रथम उपचार किया जाता है, वहां पर पीड़ित को एसिड अटैक से पीड़ित होने के बाबत प्रमाण-पत्रा अस्पताल से जारी करवाने में सहायता प्रदान की जाती है तथा जल्दी अन्तरिम प्रतिकर दिलवाये जाने की व्यवस्था की जाती है। अन्तर्गत धारा 164 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत एसिड अटैक पीड़ित को बयान देने के लिए विधिक प्रतिनिधि उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी की जाती है। इस अवसर पर मरीज, उनके परिजन तथा स्टाफ कर्मचारीगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement