Advertisement

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से देश प्रेम की भावना बढ़ती हैः- जिला कलक्टर

गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर  शिवप्रसाद मदन नकाते ने गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले के समस्त नागरिकों को शुभकामनाएं दी है। जिला कलक्टर श्री नकाते ने शुक्रवार को महाराजा गंगासिंह स्टेडियम के सामुदायिक हॉल में गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुरूआत की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्वों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से देश प्रेम की भावना बढ़ती है, क्योंकि ऐसे अवसरों पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सामुहिक प्रस्तुतियां देने से टीम भावना बढ़ती है, वही पर आत्मविश्वास को बल मिलता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्पैंगल पब्लिक स्कूल, सेन्टीयन इन्टरनैशनल स्कूल, जुबिन विशेष विधालय, गुड शैपेर्ड पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय नम्बर 4, मयूर स्कूल, सत्य लक्ष्य यूरों वर्ल्ड स्कूल, गुरू नानक बालिका उच्च माध्यमिक विधालय, विश्व योग भारती, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय हरिजन बस्ती, नोजगे पब्लिक स्कूल, गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विधालय महियावाली, बाल निकेतन माध्यमिक विधालय, महाराजा अग्रसेन बालिका माध्यमिक विधालय, राजेन्द्र चिल्ड्रन एकेडमी, प्रतिभा मॉडल माध्यमिक विधालय फतूही एवं अर्सिया पब्लिक स्कूल के छात्रा-छात्राओं ने आकर्षक देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री नख्तदान बारहठ, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री गोपालराम बिरदा, न्यास सचिव श्री कैलाशचंद शर्मा, उधोग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा, सहायक निदेशक श्री विजयकुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्रा-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मीनारायण पारीक तथा श्रीमती शीतल सैनी ने किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement