9 मार्च को आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत सफल आयोजनार्थ न्यायिक अधिकारीगण की बैठक


श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश, श्रीगंगानगर) श्री नरेन्द्र सिंह ढढ्ढ़ा की अध्यक्षता में 09 मार्च 2019 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जिला मुख्यालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (एडीआर भवन) में किया गया। बैठक के दौरान श्री नरेन्द्र सिंह ढढ्ढ़ा द्वारा न्यायिक अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों को रखा जाकर उन्हें जरिये राजीनामा निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में समस्त न्यायिक अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत की निर्धारित तिथि से पूर्व पक्षकारों के मध्य सुलह वार्ता (प्री काउंसलिंग) के भरसक प्रयास करने हेतु भी प्रेरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ