Advertisement

Advertisement

जिला चिकित्सालय का पेयजल विभाग निरीक्षण करे


श्रीगंगानगर।जिला कलक्टर ने कहा कि पेयजल विभाग के सहायक अभियंता जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करें तथा पेयजल आपूर्ति की लाईनों में जहां-जहां समस्या है, उसके समाधान का प्लान तैयार कर पीएमओ को उपलब्ध करावें। जिला चिकित्सालय में आने वाले बेसहारा पशुओं को नगरपरिषद द्वारा पकड़कर गौशाला में भिजवा दिये गये है।
विकास कार्यों में देरी न हो
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं में स्वीकृत कार्य निर्धारित समय से पूर्व पूर्ण होने चाहिए। जो कार्य प्रारम्भ नही है, उन्हें प्रारम्भ किया जाये। जिन कार्यों की निविदा इत्यादि की जानी है, उसमें देरी न करें। किसी कार्य में विलम्ब के लिये संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा। प्रत्येक विकास कार्यों की साप्ताहिक मॉनिटरिंग की जायेगी। हर सप्ताह पूछा जायेगा कि विकास कार्य कहा तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित सभी गौरवपथ अप्रेल 2019 तक पूर्ण होने चाहिए। जो दो कार्य प्रारम्भ नही है, उन्हें भी तत्काल प्रारम्भ किया जाये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement